शादी, पार्टी या कॉकटेल में खूब जचेंगे आलिया भट्ट के ये इयररिंग्स डिजाइन, एक बार जरूर करें ट्राई

लाइफस्टाइल डेस्क: एक लुक कंप्लीट तब होता है, जब ड्रेस के साथ उसमें प्रॉपर ज्वेलरी, मेकअप और सैंडल्स कैरी की जाए और जब बात ज्वेलरी की होती है, तो महिलाएं बहुत ज्यादा कंफ्यूज हो जाती है कि किस ड्रेस के साथ कैसी ज्वेलरी कैरी करनी चाहिए। अगर आप भी अपने ड्रेस की ज्वेलरी को लेकर कंफ्यूज है कि आपको किस तरह की ज्वेलरी कैरी करनी चाहिए, तो आइए आज हम आपको बताते हैं आलिया भट्ट के 5 ऐसे इयररिंग्स डिजाइन जिन्हें आप किसी भी पार्टी में ट्राई कर सकते हैं...
 

Deepali Virk | Published : Dec 5, 2022 9:25 AM IST
16
शादी, पार्टी या कॉकटेल में खूब जचेंगे आलिया भट्ट के ये इयररिंग्स डिजाइन, एक बार जरूर करें ट्राई

हूप्स इयररिंग
किसी भी डे पार्टी, लंच, इवनिंग में आपको ड्रेस कैरी करना है, तो उसके साथ हूप्स इयररिंग्स बेहद अच्छे से जाते है। आलिया भट्ट अधिकतर ड्रेसेस के साथ इसी तरह के हूप्स इयररिंग कैरी करती हैं, जो बहुत स्टाइलिश लगते है।

26

बेसिक स्टड इयररिंग 
स्टड इयररिंग्स साड़ी से लेकर सूट और लहंगे पर खूब स्टाइलिश लगते हैं। इसके साथ आप कोई चोकर सेट पहने सकती है या बिना किसी अन्य ज्वेलरी के साथ सिर्फ स्टड इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। इसमें सफेद स्टोन वाले स्टड इयररिंग्स काफी स्टाइलिश लगते हैं। जैसा आलिया भट्ट ने इस पिक्चर में कैरी किए हुए हैं।

36

कंट्रास्ट इयररिंग्स 
आलिया भट्ट की इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उन्होंने रॉयल ब्लू कलर के लहंगे के साथ कंट्रास्ट शेड में लाल और हरे कलर का इयररिंग पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने कोई और ज्वेलरी नहीं पहनी है, क्योंकि कान के ये झुमके ही उनके पूरे लुक को पूरा करने के लिए काफी है।

46

चांद बालियां 
चांद बालियों पर तो एक पूरा का पूरा गाना बन गया है। ऐसे में कनौती लगाए जब आप चांद बालियां पहनेंगी, तो बेहद ही खूबसूरत लगेंगी। जिस तरह से आलिया भट्ट ने लाल कलर की ड्रेस पर गोल्डन कलर की चांद बालियां पहनी हुई है।
 

56

लटकन इयररिंग्स 
लंबे लटके हुए इयररिंग्स का ट्रेंड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। यह सूट, साड़ी से लेकर ड्रेसेस पर भी खूब कमाल लगते हैं। ऐसे में आप इस तरह के लंबे लटकन वाले इयररिंग्स किसी भी ड्रेस पर कैरी कर सकते हैं।
 

66

जंक ज्वेलरी 
जंक ज्वेलरी भी इन दिनों खूब चलन में है। खासकर सफेद और काले रंग की ड्रेस के साथ ही खूब जचती हैं। ऐसे में अगर आप वाइट कलर की साड़ी पहन रही है, तो ब्लैक या सिल्वर कलर की जंक ज्वेलरी में झुमके डाल सकती हैं, जो बहुत ही खूबसूरत लगते है।

और पढ़ें: Bridal skin care: बेदाग निखरी त्वचा पाने के लिए हर दुल्हन को शादी से 10 दिन पहले शुरू कर देना चाहिए यह काम

नई नवेली दुल्हन की वैनिटी में जरूर होनी चाहिए ये 10 चीजें, आज ही बना लें लिस्ट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos