3 बच्चे पैदा करने के बाद भी इतनी ग्लैमरस है इस खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड, देखें हॉट PHOTOS

Published : Nov 24, 2022, 12:43 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में हर दिन सुपर इंटरेस्टिंग मैच हो रहे हैं। कई मैचों में बड़ा उलटफेर भी देखा गया और आज होने वाले मैच के लिए पूरी दुनिया खूब एक्साइटिड है, क्योंकि दुनिया के महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो  (Cristiano Ronaldo) अपनी टीम पुर्तगाल का नेतृत्व करते  नजर आएंगे। उनकी टीम घाना से भिड़ेगी। ऐसे में यह मैच देखने के लिए फैंस खूब एक्साइटिड है। इस बीच हम आपको दिखाते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्स (Georgina Rodriguez) की 10 सबसे ग्लैमरस फोटो। जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि 3 बच्चों के बाद भी रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड का जवाब नहीं है...

PREV
110
3 बच्चे पैदा करने के बाद भी इतनी ग्लैमरस है इस खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड, देखें हॉट PHOTOS

क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने खेल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। वह अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्स के साथ हमेशा नजर आते हैं।

210

बता दें कि जॉर्जिना फेमस ब्रांड गुच्ची की मॉडल रह चुकी हैं। रोनाल्डो और उनकी पहली मुलाकात 2016 में स्पेन में गुच्ची के शो-रूम में ही हुई थी। एक इंटरव्यू में जार्जिना ने बताया था कि उन्हें पहली नजर में ही रोनाल्डो से प्यार हो गया था।

310

मॉडल होने के साथ-साथ जॉर्जिना रोड्रिग्स एक प्रोफेशनल डांसर भी हैं और उन्होंने मॉडलिंग करियर शुरू करने से पहले डांस और लंदन में इंग्लिश की पढ़ाई भी की थी।

410

जॉर्जिना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 39.4 मिलियन फॉलोअर्स है, जिनके लिए वो आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

510

अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए ब्राउन कलर की साइट स्लिट शिमर वाली ड्रेस में रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड कितनी गॉर्जियस लग रही हैं। यह पिक्चर 2022 लैटिन ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान की है।

610

जॉर्जिना का हर लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है। अब उनकी यह तस्वीर ही देख लीजिए जिसमें वह रिप्ड जींस पहने नजर आ रही है और स्टाइलिश पोज मार रही हैं। इस फोटो को 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

710

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह ही जॉर्जिना रोड्रिग्स भी काफी फिटनेस फ्रीक हैं और वह जिम में काफी समय बिताती हैं। जॉर्जिना अक्सर जिम में पसीना बहाते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं।

810

कुछ समय पहले ही जॉर्जिना ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। हालांकि, उनके एक बच्चे का निधन हो गया था। इससे पहले उनकी एक और बेटी है। 3 बच्चों के बाद भी वह काफी फिट एंड सेक्सी दिखती हैं।

910

बता दें कि रोनाल्डो और जॉर्जिना रोड्रिग्स पिछले 6 साल से अधिक समय से साथ हैं और 5 बच्चों के पेरेंट्स हैं। जॉर्जिना, रोनाल्डो के सभी बच्चों का ध्यान बखूबी रखती हैं।
 

1010

दूसरी ओर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बात करें तो वो आज घाना के खिलाफ फीफा विश्व कप 2022 के अपने पहले मैच में पुर्तगाल का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया है।

यह भी पढ़ें: FIFA वर्ल्ड कप के लिए कर रहे हैं कतर की यात्रा तो इन 6 टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर भी जरूर जाएं

मेसी-रोनाल्डो की वायरल इमेज इंस्टाग्राम पर दूसरी सबसे पसंदीदा फोटो, देखें इंस्टा की मोस्ट लाइक टॉप-8 PHOTOS

Recommended Stories