- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- FIFA वर्ल्ड कप के लिए कर रहे हैं कतर की यात्रा तो इन 6 टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर भी जरूर जाएं
FIFA वर्ल्ड कप के लिए कर रहे हैं कतर की यात्रा तो इन 6 टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर भी जरूर जाएं
- FB
- TW
- Linkdin
इस्लामिक कला संग्रहालय
इस्लामिक कला संग्रहालय दोहा के तट पर एक कृत्रिम द्वीप पर स्थित है। यह कतर का एक बहुत बड़ा टूरिस्ट स्पॉट है, जहां आप इस्लामिक कला से जुड़ी हुई चीजों को देख सकते हैं। इस्लामिक कला संग्रहालय की स्थापना 2008 में हुई थी और इसमें सातवीं और 9वीं इस्लामिक कला का बेहतरीन कलेक्शन है।
सूफ वाकिफ
अगर आप शॉपिंग करने के शौकीन हैं और आपको वास्तुशिल्प, कढ़ाई वाले सामान, मसाले, इत्र आदि का बहुत शौक है, तो आप कतर के सूफ वाकिफ मार्केट में एक बार जरूर घूमने जाएं। यह शहर के मुख्य केंद्रों में से एक है। यहां आपको कई सारी रेस्तरां और कैफे भी मिलेंगे, जहां पर आप लोकल फूड का स्वाद चख सकते हैं। इसके अलावा यहां आपको कतर की वास्तुशिल्प, यहां की स्पेशल कढ़ाई वाले सामान और बेहतरीन मसाले और इत्र भी मिलेंगे।
द पर्ल
दोहा में मौजूद द पर्ल एक बेहद ही खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। इसे आपने कई फिल्मों में देखा होगा। इसमें कई प्रकार की दुकानें, रेस्तरां और 3.5 किमी वाटरफ्रंट सैरगाह है। इसमें मेडिटेरेनियन शैली का मरीना भी है। समुद्र तट के किनारे बसे होने के चलते द पर्ल एक खूबसूरत लोकेशन है, जहां पर आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।
एस्पायर पार्क
कतर के सबसे चर्चित पार्क में से एक एस्पायर पार्क है। यहां पर आप फैमिली फ्रेंड्स के साथ घूम कर खूब मजे ले सकते हैं। यहां मशाल टावर भी है जहां इस समय फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को प्रदर्शित किया जा रहा है। अगर आप कतर की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां जाना तो बनता ही है।
गोंडोलानिया थीम पार्क
विलागियो मॉल के अंदर स्थित, गोंडोलानिया एक थीम पार्क है जो बच्चों और बड़ों दोनों के लिए कई प्रकार के आकर्षण पेश करता है। यह दोहा में सबसे बड़ा पारिवारिक मनोरंजन केंद्र है। यहां की आइस स्केटिंग, स्काइडाइविंग और गोंडोला बोट राइड वर्ल्ड फेमस है।
कटारा कल्चरल विलेज
दोहा के पूर्वी तट पर स्थित, कटारा कल्चरल विलेज दोहा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। इसका उद्देश्य कतर की प्राचीन विरासत और आधुनिक स्थिति को एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में एक साथ लाना है। यहां पर एक आउटडोर एम्फीथिएटर और एक ओपेरा हाउस शामिल है।
यह भी पढ़ें: मेसी-रोनाल्डो की वायरल इमेज इंस्टाग्राम पर दूसरी सबसे पसंदीदा फोटो, देखें इंस्टा की मोस्ट लाइक टॉप-8 PHOTOS