Happy children's day 2022: बाल दिवस के मौके पर बच्चों और बड़ों को भी भेजें ये मैसेज, शुभकामना संदेश और फोटो

लाइफस्टाइल डेस्क : भारत के सबसे पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जिन्हें बच्चे चाचा नेहरू कहकर भी बुलाते थे, उनकी जयंती के दिन या ना कि 14 नवंबर को हर साल चिल्ड्रंस डे (children's day 2022) मनाया जाता है। बच्चों के लिए यह दिन बहुत खास होता है। स्कूल से लेकर घर में बच्चों के लिए तरह-तरह के आयोजन किए जाते हैं। मम्मी पापा बच्चों के लिए ढ़ेर सारे गिफ्ट लेकर आते हैं और उन्हें सरप्राइज देते हैं। इस मौके पर आप अपने बच्चों, अपने दोस्तों या ऐसे रिश्तेदारों को चिल्ड्रंस डे की बधाई दे सकते हैं जिनके अंदर अभी भी एक बच्चा मौजूद है। बच्चा तो हम सभी के अंदर ही होता है तो चिल्ड्रंस डे पर इन प्यारे मैसेज कोट्स और फोटो से सभी को विश (children's day wishes in Hindi) करें...

Deepali Virk | / Updated: Nov 13 2022, 11:30 AM IST
110
Happy children's day 2022: बाल दिवस के मौके पर बच्चों और बड़ों को भी भेजें ये मैसेज, शुभकामना संदेश और फोटो

हर बच्चा एक अलग तरह का फूल होता है और सब मिलकर इस दुनिया को एक खूबसूरत बगीचा बनाते हैं।
हैप्पी चिल्ड्रन डे

210

इसीलिए तो बच्चों पर नूर बरसता है, शरारतें तो करते है, लेकिन साजिशें नहीं करते !
Happy Children’s Day 2022

310

आपको बाल दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं क्योंकि आप भी कभी बच्चे थे। इस दिन को बड़े आनंद के साथ मनाने के लिए अपने अंदर के उस बच्चे को ढूंढो।
हैप्पी चिल्ड्रन डे 

410

चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे, मां-बाप के राज दुलारे, आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस, आओ मिलकर मनाएं बाल दिवस।
हैप्पी चिल्ड्रंस डे 2022

510

दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन, दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है।
आप सभी को बाल दिवस की बधाई।
 

610

आपके जीवन का हर दिन खुशियों और मुस्कान के साथ शुरू हो, ठीक वैसे ही जैसे बचपन में शुरू हुआ था। 
आपको बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
 

710

हर खेल में साथी थे, हर रिश्ता निभाना था, गम की जुबान ना होती थी, ना जख्मों का पैमाना था, सच में यार, वो बचपन बहुत प्यारा था।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

810

रोना, खेलना या हंसना कभी बंद न करें; यह आपके बचपन का सिर्फ एक हिस्सा है जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे। 
हैप्पी बाल दिवस...

910

बचपन है खुशियों का खजाना, जो कभी फिर लौट के न आना, बड़ा कठिन है यादों से भुलाना, वो खेल कूद खाना पीना खूब मस्ती, यारों के संग पुरे दिन बलखाना
Happy Children’s Day 2022

1010

बच्चे हमें हमेशा यही सिखाते हैं कि हर छोटी से छोटी चीज हमें खुश कर सकती है। 
सभी बच्चों और बड़ों को बाल दिवस की शुभकामनाएं!

और पढ़ें: चिल्ड्रंस डे पर बच्चों को देना है सरप्राइज, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 10 चीजें

childrens day पर बच्चों को करना है इम्प्रेस तो घर में इस तरह से प्लान करें पार्टी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos