- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- चिल्ड्रंस डे पर बच्चों को देना है सरप्राइज, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 10 चीजें
चिल्ड्रंस डे पर बच्चों को देना है सरप्राइज, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 10 चीजें
- FB
- TW
- Linkdin
पिगी बैंक
अपने बच्चे को पिगी बैंक देना एक बहुत ही अच्छा गिफ्ट हो सकता है। यह बच्चों में पैसे जोड़ने की आदत भी डिवेलप करेगा और इससे वह फिजूलखर्ची करने से भी बचेंगे। आप बच्चों को कोई कार्टून कैरेक्टर वाला पिगी बैंक या गुल्लक दे सकते हैं, जिसमें वह रोजाना कुछ पैसे डालते रहें।
चॉकलेट्स
ऐसा कौन सा बच्चा होगा जिसे चॉकलेट नहीं पसंद है। ऐसे में चिल्ड्रंस डे के मौके पर आप अपने बच्चे को कोई इंपोर्टेड चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं और अगर आप उसे अपना प्यार और ज्यादा दिखाना चाहते हैं, तो आप घर पर मिल्क चॉकलेट या डार्क चॉकलेट का इस्तेमाल करके यम्मी और टेस्टी चॉकलेट बनाकर उन्हें अच्छे से रैप करके बच्चों को गिफ्ट कर सकते हैं।
कार्टून रिस्ट वॉच
छोटे बच्चों को घड़ी पहनने का बहुत शौक होता है। अगर आपके बच्चे थोड़े छोटे हैं, तो आप उन्हें कार्टून रिस्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। यह समय दिखाने के साथ ही बहुत क्यूट भी लगती है और आपके बच्चे टीनएजर है, तो आप उन्हें कोई स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं, ये उनके बेहद काम आती है।
डॉल्स या टेडी बियर
बच्चों को डॉल, डॉल हाउस और टेडी बियर से खेलना भी बहुत पसंद होता है। खासकर लड़कियां तो इन गिफ्ट्स को बहुत पसंद करती हैं। ऐसे में आप अपनी प्रिंसेस के लिए कोई बार्बी डॉल लेकर आ सकते हैं या बार्बी हाउस, टेडी बियर, किचन सेट आदि उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।
वीडियो गेम्स
अगर आप अपने बच्चों को फोन नहीं देना चाहते हैं, तो उन्हें गेम खेलने के लिए आप कोई अच्छा सा वीडियो गेम गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल मार्केट में कई सारे वीडियो गेम, प्लेस्टेशन मौजूद है। जिसमें तरह-तरह के गेम्स होते हैं, जो ब्रेन डेवलपमेंट में भी काम करते हैं और इससे बच्चा फोन में फालतू की चीजें भी नहीं देखता है।
छोटे प्लांट्स
अगर आप अपने बच्चे के अंदर पेड़ पौधों उगाने की आदत डिवेलप करना चाहते हैं, तो चिल्ड्रंस डे के मौके पर आप उन्हें कोई सुंदर फूल वाला या शो प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं और उन्हें बताएं कि कैसे वह इसे पानी देकर बड़ा कर सकते हैं। इससे उन्हें रिस्पांसिबिलिटी भी आएगी।
क्यूट कॉस्ट्यूम्स
बच्चों को साधारण कपड़े पहनने के जगह फैंसी कपड़े पहनना बहुत पसंद होता है। ऐसे में अगर आप बेबी बॉय की मम्मा या पापा हैं, तो उन्हें spider-man सुपरमैन जैसी कॉस्टयूम गिफ्ट कर सकते हैं और अगर आपकी एक छोटी सी प्रिंसेस है तो आप उसके लिए कोई क्यूट सी बार्बी डॉल या प्रिंसेस ड्रेस चिल्ड्रंस डे के मौके पर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।
मेंटल गेम्स
वीडियो गेम्स या अन्य चीजों के अलावा अगर आप अपने बच्चों की एकाग्रता बढ़ाना चाहते हैं, तो उसे मेंटल गेम्स गिफ्ट कर सकते हैं। यह उनके ब्रेन को डिवेलप करेंगे और आप भी इन गेम्स को उनके साथ खेल भी सकते हैं।
साइकिल
अगर आप अपने बच्चे को बाल दिवस के मौके पर कुछ बड़ा और अच्छा गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आप उन्हें एक साइकिल गिफ्ट कर सकते हैं। यह फिजिकल फिटनेस में उनकी मदद भी करेगी और बच्चों को साइकिल चलाना वैसे भी बहुत पसंद होता है। आप बच्चे की एज के अकॉर्डिंग ट्राई साइकिल या बड़ी साइकिल उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।
d.i.y. प्रोजेक्ट गेम्स
आजकल मार्केट में कई सारे एक्टिविटी गेम जाते हैं, जो बच्चों को इंवॉल्व रखते हैं और उनकी क्रिएटिविटी को भी बढ़ाते हैं। इसमें क्ले, क्राफ्ट और कई सारे थीम बेस्ड आइटम होते हैं, जिन्हें आप बच्चों को गिफ्ट कर सकते हैं।