hariyali teej 2022: हरियाली तीज पर अपनी सखियों को इन मैसेज और फोटोज से करें विश

लाइफस्टाइल डेस्क : सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज (hariyali teej 2022) का त्यौहार मनाया जाता है। यह त्यौहार महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस बार ये 31 जुलाई 2022 को पड़ रहा है। हरियाली तीज को 'सिंधारा तीज' (Sindhara Teej) के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन महिलाएं सोलह शृंगार करके भगवान शिव की आराधना करती है और सखियों के साथ झूला झूलती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं हरियाली तीज (Teej ki shubhkamnaye) पर अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को भेजने के लिए मैसेज, कोट्स, फोटोज और व्हाट्सएप-फेसबुक स्टेटस जो आप अपने फोन में लगा सकते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2022 11:18 AM IST / Updated: Jul 31 2022, 09:49 AM IST
110
hariyali teej 2022: हरियाली तीज पर अपनी सखियों को इन मैसेज और फोटोज से करें विश

तीज मनाना एक महिला के प्यार और बलिदान का प्रतीक है। आइए इस त्यौहार को खुशी और उल्लास के साथ मनाएं। 
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
 

210

मेहंदी से सजे हाथ, नव-विवाहितों की खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास, इन सब के बीच हरियाली तीज की अनेकानेक शुभकामनाएं।

310

हरियाली तीज के अवसर पर भगवान शिव आपको स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें। आपको और आपके साथी को देवी पार्वती का आशीर्वाद मिलें। आपके लंबे और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करते हैं।
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
 

410

हरियाली तीज, हल्की-हल्की फुहार है, ये सावन की बहार है, संग यारों के झूले, आओ आज तीज का त्यौहार है।
Happy hariyali teej 

510

सावन संग में लाया अपने तीज का त्यौहार, मेहंदी की खूशबी बिखरी है, आई खुशियों की बहार, मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार।
Happy hariyali teej 2022
 

610

पिया का प्यार मिल जाए, गौरी शंकर की जैसी जोड़ी बन जाए, ये तीज हमारी खास बन जाए, आपको तीज की शुभकामनाएं...
 

710

तीज का त्यौहार है उमंगों का, फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार, दिल से आप सब को हो मुबारक, तीज का त्यौहार।
 

810

भगवान शिव और देवी पार्वती आपके जीवन में शांति, समृद्धि, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें। 
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!

910

हरियाली तीज महिलाओं की शक्ति और मां तीज के आशीर्वाद का जश्न मनाती है जो एक साथ एक मजबूत संयोजन बनाते हैं। 
Happy hariyali teej

1010

इस मानसून के महीने में हरियाली तीज का उत्सव रंगीन लेहरिया, मेहंदी और झूलों के बिना अधूरा है। आओ मिलकर ये त्यौहार मनाए और सखियों संग झूला-झूले।
Happy hariyali teej

ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2022: 31 जुलाई को शुभ योग में करें हरियाली तीज का व्रत, जानिए पूजा विधि व शुभ मुहूर्त

Hariyali Teej 2022: 31 जुलाई को हरियाली तीज व्रत में ध्यान रखें ये 3 बातें, तभी मिलेगा पूजा का पूरा फल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos