Happy Hug Day: हग डे पर पार्टनर को करना है इंप्रेस, तो इन प्यारे मैसेज, स्टेट्स और फोटोज से बनाएं उनका दिन खास

Published : Feb 12, 2022, 05:38 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क : वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। वैलेंटाइन डे (Valentine's day) के 2 दिन पहले यानि की 12 फरवरी को हग डे (Hug Day 2022) मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को गले लगाते हैं। यह दिन एक-दूसरे के प्रति प्यार को दर्शाने के लिए मनाया जाता है। कहा जाता है कि गले लगाने से लोगों के मनमुटाव दूर हो जाते है और वह अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर का ये दिन और स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो उन्हें इन मैसेज, स्टेट्स और फोटोज के साथ विश करें...

PREV
110
Happy Hug Day: हग डे पर पार्टनर को करना है इंप्रेस, तो इन प्यारे मैसेज, स्टेट्स और फोटोज से बनाएं उनका दिन खास

कोई कहे इससे जादू की झप्पी, कोई कहे इस से प्यार.. मौका खूबसूरत, आ गले लग जा मेरे यार... हैप्पी हग डे! बोले तो हग डे मुबारक!

210

मैं आपको ढेर सारे प्यार, देखभाल और मुस्कान के साथ गले लगाना चाहता हूं, क्या आप भी यही चाहते हों? हैप्पी हग डे! 

310

मन ही मन करती हूं बातें, दिल की हर एक बात कह जाती हूं, एक बार तो ले लो बांहों में सजना, यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूं। Happy Hug Day

510

मुझे तुम्हारी बाहों में जीने और मरने दो। बस ऐसे ही, मुझे तुमसे प्यार करना जारी रखने दो। Happy Hug Day...
 

610

कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम कहां हो मैं हमेशा तुम्हें कसकर गले लगाने और प्यार करने का अपना रास्ता खोज लूंगा! हैप्पी हग डे।

710

देखा है जब से तुमको, मेरा दिल नहीं है काबू में, जी चाहता है आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में, तेरा हाथ चाहता हूं, तेरा साथ चाहता हूं, मैं तेरी बाहों में दिन रात रहना चाहता हूं !! हग डे की शुभकामनाएं!

810

अगर तुम्हें गले लगाना दर्शाता है कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं, तो मैं तुम्हें हमेशा के लिए अपनी बाहों में पकड़ लूंगा... आपको हैप्पी हग डे की शुभकामनाएं।

910

जब भी आपका मन उदास हो, बस मेरे पास आ जाना। मेरी बाहें हमेशा आपको गले लगाने के लिए खुली रहेंगी। हग डे की शुभकामनाएं!

1010

गले लगना यूनिवर्सल दवाएं हैं जो किसी भी बीमारी को ठीक कर सकती हैं। हग डे की शुभकामनाएं! Happy Hug Day, My Love.

ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2022: भूलकर भी अपने पार्टनर को ना दें ये 10 गिफ्ट, रिश्ते में आने लगेगी दूरियां

Recommended Stories