- Home
- Lifestyle
- Relationship
- Promise Day- ना शादी का- ना उम्रभर साथ, आपकी पार्टनर को आपसे चाहिए सिर्फ ये 7 प्रॉमिस
Promise Day- ना शादी का- ना उम्रभर साथ, आपकी पार्टनर को आपसे चाहिए सिर्फ ये 7 प्रॉमिस
रिलेशनशिप डेस्क : वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के पांचवें दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे से जिंदगीभर साथ निभाने का वादा करते हैं। जिसे प्रॉमिस डे (Promise Day) कहा जाता है और यह 11 फरवरी को मनाया जाता है। कपल्स का मानना है कि इससे उनका रिश्ता मजबूत होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, आपकी पार्टनर आपसे क्या वादा चाहती हैं? अगर आप भी जानना चाहते है कि लड़कियों को अपने पार्टनर से कौन सा वादा चाहिए होता है, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं...

मैं हमेशा वही व्यक्ति रहूंगा
अक्सर महिलाओं को अपने पार्टनर से ये शिकायत रहती है कि वह थोड़े समय बाद ही बदल जाते हैं। ऐसे में उन्हें आप इस प्रॉमिस डे पर वादा कर सकते हैं कि- मैं वही बनूंगा, जिससे तुम्हें प्यार हुआ था।
आप हमेशा मेरी प्राथमिकता रहेंगे
आज, कल और आने वाले दिनों के लिए; आप, आपकी खुशी और आपकी भलाई हमेशा मेरे लिए सबसे पहले आएगी। ये वादा आपकी जिंदगी को और ज्यादा खुशहाल बना देगा।
मैं जिम्मेदारियों को समान रूप से बांटूंगा
प्रॉमिस डे पर वादा कर सकते हैं कि- आप महिला हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आप घर के सभी कामों को करने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगी। मैं सभी जिम्मेदारियों को आपके साथ बांटूंगा और जब भी जरूरत होगी। जब भी आपको मदद के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।
ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2022: भूलकर भी अपने पार्टनर को ना दें ये 10 गिफ्ट, रिश्ते में आने लगेगी दूरियां
मैं तुम्हें तुम्हारी बाहरी सुंदरता से कहीं ज्यादा प्यार करूंगा
प्रॉमिस डे पर आप अपनी पार्टनर से ये कह सकते हैं कि- तुम हमेशा मेरे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की रहोगी और, मैं आपसे न केवल बाहरी सुंदरता के लिए, बल्कि आपकी आंतरिक सुंदरता के लिए भी प्यार करने का वादा करता हूं।
मैं तुमपर हमेशा भरोसा और रिस्पेक्ट करुंगा
किसी भी प्यार की उम्मीद भरोसे और रिस्पेक्ट पर टिकी होती है। अगर यह दोनों चीजें प्यार में नहीं होती तो वह रिश्ता बहुत जल्दी टूट जाता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को अपना प्यार दिखाने के लिए उनसे यह वादा कर सकते हैं कि आप उनपर हमेशा भरोसा करेंगे और हमेशा उनकी रिस्पेक्ट करेंगे। इससे आपका रिश्ता और ज्यादा गहरा और मजबूत होगा।
मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा
महिलाएं हमेशा चाहती हैं कि उनका पार्टनर हमेशा उनका साथ दें, चाहे कोई भी बुरा वक्त आए उन्हें आपके सपोर्ट की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को हमेशा सपोर्ट करने का वादा प्रॉमिस डे पर कर सकते हैं।
मैं हमेशा तुम्हें टाइम दूंगा
रिलेशन के कुछ समय बाद महिलाओं को यह शिकायत होने लगती है कि उनका पार्टनर उन्हें समय नहीं देता और हमेशा अपने काम में बिजी रहता हैं। ऐसे में आप अपनी पार्टनर को वादा कर सकते हैं कि आप उन्हें पूरा समय देंगे और खासकर जब आप फ्री होते हैं तो अपना पूरा समय उनके लिए डेडीकेट करेंगे।
ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2022: अपने पार्टनर के वैलेंटाइन को बनाना है और भी स्पेशल, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 10 चीजें