Happy makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति के मौके पर अपने रिश्तेदारों और करीबियों को भेजें ये विशेज

लाइफस्टाइल डेस्क : मकर संक्रांति का पर्व हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है। इसे भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों और रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है। जहां गुजरात में उत्तरायण, तो साउथ में पोंगल के रूप में से मनाया जाता है। मध्य भारत में इसे मकर संक्रांति कहा जाता है तो इससे एक दिन पहले पंजाब और हरियाणा में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होता है, इसलिए इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। ऐसे में मकर संक्रांति के दिन आप अपने आसपास के लोगों, दोस्तों रिश्तेदारों और करीबियों को इन मैसेज (Happy makar Sankranti 2023 Wishe) कोट्स और फोटो के जरिए बधाई दे सकते हैं...

Deepali Virk | Published : Jan 13, 2023 9:34 AM IST / Updated: Jan 14 2023, 08:20 AM IST

110
Happy makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति के मौके पर अपने रिश्तेदारों और करीबियों को भेजें ये विशेज

इस मकर संक्रांति का भरपूर आनंद लें और प्यार की मिठास बांटने के लिए रेवड़ी, मूंगफली और पॉपकॉर्न का इस्तेमाल करें। 
मकर संक्रांति 2023 की बधाई!

210

मकर संक्रांति पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार आपके लिए आशीर्वाद, अच्छा स्वास्थ्य और आपके सभी प्रयासों में सफलता लाए।

310

मकर संक्रांति पर पतंगों के चमकीले रंग आपके और आपके प्रियजनों के लिए मुस्कान और खुशियों के रंग भर दें। आपको जीवन में गुड़ सी मिठास घोल दें।
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं। 

410

त्योहार नहीं होता अपना पराया, त्योहार है वही जिसे सबने मनाया, तो मिला के गुड़ में तिल,पतंग संग उड़ जाने दो दिल।
हैप्पी मकर संक्रांति 2023

510

मकर संक्रांति के इस विशेष अवसर पर सूर्य देव का दिव्य आशीर्वाद आपके लिए खुशी, समृद्धि और सफलता लाए। आपको मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

610

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी, टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की, छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी, जैसे पतंग छूती है ऊंचाईया आसमान की।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

710

तिल हम हैं और गुड़ आप, मिठाई हम हैं और मिठास आप, साल के पहले त्योहार से हो रही है आज शुरुआत, आपको हमारी तरफ से “हैप्पी मकर संक्रांति”

810

मंदिर में बजने लगी हैं घंटियां और सजने लगी हैं आरती की थाली, सूर्य की रोशन किरणों के साथ अब तो सुनाई देती है एक ही बोली- हैप्पी मकर संक्रांति। 

910

एक सुंदर, उज्ज्वल और आनंदमय दिन, सूर्य ने किरण को तीव्र करने के लिए मकर में प्रवेश किया। मन को खुश करने के लिए कटी हुई फसल, एक साथ आएं और जीवन का आनंद लें।

Makar Sankranti  Ki Hardik Shubhkamnaye

1010

यह साल के पहले त्योहार का आनंद लेने का समय है। आपको एक समृद्ध और आनंदमय मकर संक्रांति की बधाई! 

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023 Upay: मकर संक्रांति पर करें ये 5 उपाय, सूर्यदेव की कृपा से घर आएगी खुशहाली

Makar Sankranti 2023: बेड लक से बचना चाहते हैं तो मकर संक्रांति पर भूलकर भी न करें ये 5 काम

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos