Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज के मौके पर पहनना कुछ अलग और स्टाइलिश, तो इन एक्ट्रेसेस लें आइडिया

लाइफस्टाइल डेस्क: इस समय सावन का पवित्र महीना चल रहा है और चारों ओर हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है। इस बीच 31 जुलाई को हरियाली तीज (Hariyali Teej 2022) का त्यौहार मनाया जाएगा। यह दिन महिलाओं के लिए बेहद ही खास होता है। इस दिन महिलाएं हरे रंग के वस्त्र पहनकर अपनी सखियों के साथ झूला झूलती हैं और सावन का त्यौहार मनाती है। हरियाली तीज के अवसर पर महिलाएं साज-श्रृंगार करके नई साड़ियां पहनती है। ऐसे में अगर आप अपने तीज लुक को लेकर अभी कंफ्यूज है, तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप हरियाली तीज पर किस तरह की साड़ियां पहन सकते हैं और इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन ले सकते हैं....

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2022 6:09 AM IST
18
Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज के मौके पर पहनना कुछ अलग और स्टाइलिश, तो इन एक्ट्रेसेस लें आइडिया

पिछले साल शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की यह हरे रंग और पीले बॉर्डर वाली साड़ी बेहद ही खूबसूरत है और उन्होंने इसमें अपना लुक बहुत ही सिंपल रखा हुआ है। सिर्फ सिंदूर से मांग भरी है और लाल रंग की लिपस्टिक लगाई है। अगर आप भी नई नवेली दुल्हन है तो इस तरह से साड़ी कैरी कर सकते हैं।

28

अनुष्का शर्मा अपने हर लुक में कमाल लगती हैं। अगर आप अनुष्का शर्मा के इस ग्रीन साड़ी लुक को ट्राई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप चंदेरी की हरे रंग की साड़ी ले सकते हैं और इसे सिर्फ एक चोकर सेट के साथ एसेसराइज करें। अनुष्का ने कान में किसी प्रकार के झुमके नहीं पहने हैं उन्होंने अपने लुक को बहुत एलीगेंट रखा है और सिर्फ माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई है।

38

लाइट ग्रीन और डार्क ग्रीन का कॉन्बिनेशन हमेशा बेहद अट्रैक्टिव लगता है। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण लाइट ग्रीन कलर के ब्लाउज के साथ डार्क ग्रीन कलर की साड़ी कैरी की हुई नजर आ रही है। आप भी हरियाली तीज पर कुछ इस तरह से अपना लुक ट्राई कर सकते हैं।
 

48

ग्रीन में अगर आप डिफरेंट शेड्स ट्राई करना चाहते हैं तो जान्हवी कपूर से इंस्पिरेशन लेकर इस तरह से हल्के हरे रंग की साड़ी कैरी कर सकते हैं। सावन के महीने  फ्लोरल प्रिंट की साड़ी बेहद खूबसूरत लगेगी और इसपर आप जान्हवी की तरह अपने बालों को खुला करके कानों में झुमके पहन सकते हैं।

58

शनाया कपूर बॉलीवुड की उभरती हुई कलाकारा हैं। वह अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को दीवाना तो बनाती हैं, लेकिन इस प्लेन ग्रीन साड़ी में वह बहुत ही अट्रैक्टिव लग रही हैं। इस तरह से आप भी पतली सी लेस वाली प्लेन ग्रीन साड़ी पहन सकते है और उसे किसी हैवी ब्लाउज के साथ कैरी कर सकते हैं। अपने बालों को आप जुड़ा बना सकते हैं और कान में बड़े झुमके पहन सकते हैं।

68

अगर आपके पास कोई टिशू या नेट की साड़ी है, तो उसके साथ आप ग्रीन फ्लोरल कलर का ब्लाउज कैरी कर सकते हैं। अब कियारा आडवाणी के इस लुक को ही आप देख लीजिए उन्होंने फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ टिशू की साड़ी कैरी की हुई है। साथ ही बालों में जुड़ा बनाकर छोटे से झुमके और बिंदी लगाई हुई है।
 

78

बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत अपने लुक से हमेशा सबको इंप्रेस करती हैं। अब ग्रीन कलर की साड़ी में ही उन्हें देख लीजिए वह कितनी स्टाइलिश लग रही है। ब्लैक कलर के ब्लाउज के साथ उन्होंने डार्क ग्रीन कलर की सिल्की साड़ी कैरी की हुई है।

88

ग्रीन कलर के साथ अगर कोई अलग कलर का ब्लाउज पहनना चाहते हैं तो इस लुक को भी आप ट्राई कर सकते हैं। इसमें ग्रीन साड़ी के साथ लाल या गुलाबी कलर का ब्लाउज कैरी किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- Hariyali Amavasya 2022: हरियाली अमावस्या पर बनेगा ये शुभ योग, गुड लक के लिए करें राशि अनुसार ये आसान उपाय

Hariyali Amavasya 2022 Date: कब मनाया जाएगा हरियाली अमावस्या पर्व, जानिए इस दिन कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos