बला की खूबसूरत IAS अतहर आमिर की होने वाली शरीक-ए-हयात, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देती हैं मात

लाइफस्टाइल डेस्क.आईएएस अतहर आमिर ( athar aamir )और डॉक्टर महरीन काजी (mehreen qazi) काजी की शादी सुर्खियों में हैं। श्रीनगर में दोनों की आज यानी 1 अक्टूबर को निकाह होगी। सगाई इसी साल जुलाई में हुई थी। अतहर आमिर जितने हैंडसम है उससे कई गुना ज्यादा खूबसूरत उनकी होने वाली शरीक-ए-हयात हैं। सोशल मीडिया पर डॉक्टर महरीन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।  आईएएस अतहर ने जहां अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी की तस्वीर और वीडियो शेयर की हैं। जिसमें महरीन बला की खूबसूरत लग रही हैं। आइए नीचे दिखाते हैं महरीन की खूबसूरत तस्वीरें और बताते हैं उनकी लव स्टोरी...

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2022 4:40 PM
17
बला की खूबसूरत IAS अतहर आमिर की होने वाली शरीक-ए-हयात, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देती हैं मात

कश्मीर की खूबसूरत वादियों में 1 सितंबर यानी आज आईएएस अतहर आमिर और उनकी मंगेतर डॉक्टर महरीन काजी हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। श्रीनगर में दोनों की शादी होने वाली है। 

27

30 सितंबर को मेहंदी की रस्म निभाई गई। येलो लहंगे में महरीन बेहद ही हसीन लग रही थी। वो बॉलीवुड के कई एक्ट्रेसेस को अपनी खूबसूरती से पीछे छोड़ रही थी। खुले बाल, माथे पर टिका और गले में हार उनकी खूबसूरती को और निखार रहा था। मेहंदी का डिजाइन भी काफी यूनिक था।
 

37

महरीन काजी गायनाकोलॉजिस्ट हैं। वो दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में काम करती हैं। उन्होंने यूके और जर्मनी से मेडिसिन में डिग्री हासिल की है। उनके पेशे से ज्यादा उनके ड्रेसिंग सेंस की चर्चा होती है। इंस्टाग्राम पर उनके एक से बढ़कर एक आउटफिट में खूबसूरत तस्वीरे हैं।

47

डॉक्टर महरीन काजी और अतहर आमिर खान (Athar Amir Khan) स्टाइल और फैशन सेंस के मामले में एक दूसरे को टक्कर देते हैं। महरीन सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। वो फैशन इंडस्ट्री में 
एक्टिव हैं। 

57

अनंतनाग की रहने वाली डॉक्टर महरीन आईएएस अतहर की दूसरी बीवी बनने जा रही हैं। अतहर की पहली शादी आईएएस टीना डाबी से हो चुकी थी। लेकिन दोनों के बीच तलाक हो गया। आईएएस टीना डाबी भी दूसरी शादी कर चुकी हैं।

67

महरीन महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को बढ़ावा देती हैं।इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 लाख से अधिक फॉलो करते हैं।  जैसे ही वो अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं वो देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं। अब उनके चाहनेवालों को वेडिंग की तस्वीर देखने का इंतजार है।

77

अतहर और महरीन शादी के बाद अपने रिश्ते को कैसे मैनेज करेंगे इस पर भी लोगों की नजर होगी। महरीन दिल्ली में पोस्टेड हैं जबकि UPSC 2015 के सेकंड टॉपर अतहर  श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर पद पर कार्यरत हैं।

और पढ़ें:

घिसी पिटी बोरिंग साड़ी को दे नया लुक, ट्राई करें यह स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन

ये हैं वो 5 कारण जिसकी वजह से पत्नी पति से करती है बेवफाई, फिर भी नहीं छोड़ना चाहती साथ

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos