फीफा वर्ल्ड कप में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची हसीना, मच गया हंगामा, कतर की तमाम पाबंदियां रह गई धरी की धरी!

लाइफस्टाइल डेस्क. कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022( fifa world cup 2022) की धूम मची हुई है। पूरी दुनिया के लोग अपने-अपने देश को स्पोर्ट करने के लिए यहां पहुंचे हुए हैं। लेकिन इस्लामिक देश होने की वजह से यहां पर महिलाओं के कपड़े को लेकर कुछ सख्त नियम हैं। शहर में घूम रही महिला हो या फिर स्टेडियम में अपने देश को चीयर करने पहुंची फैन, सभी को पूरे तन को ढकने वाले कपड़े पहनना अनिवार्य हैं। बावजूद इसके स्टेडियम में एक ऐसी फुटबॉल प्रेमी पहुंची जिसे देखकर हंगामा मच गया। वो स्टेडियम में काफी रिविलिंग ड्रेस पहनकर पहुंची और जमकर फोटो सेशन भी कराया। आइए जानते हैं इस हसीना के बारे में और कपड़े को लेकर क्या इनकी सोच हैं...

Nitu Kumari | Published : Nov 30, 2022 7:21 AM IST
17
फीफा वर्ल्ड कप में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची हसीना, मच गया हंगामा, कतर की तमाम पाबंदियां रह गई धरी की धरी!

इवाना नॉल ( ivana knoll) क्रोएशिया की रहने वाली हैं। वो अपने देश को सपोर्ट करने के लिए कतर पहुंची हैं। इससे पहले साल 2018 के फीफा वर्ल्ड कप में भी अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खियों में थी। इन्हें ‘वर्ल्ड कप का सबसे हॉट फैन’ बताया जाता है। कतर में तमाम पाबंदियों के बीच नॉल हॉट ड्रेस पहनकर पहुंची। जिसे देखकर लोग दंग रह गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर की हैं। हालांकि कुछ लोग इनकी आलोचना भी कर रहे हैं।

27

इंस्टाग्राम पर  700,000 फॉलोअर्स रखने वाली इवाना नॉल कतर में स्विमसूट और बिकिनी पहने नजर आईं। वो बताती हैं कि जब मुझे पता चला कि कतर में ड्रेस कोड है। जो कंधे, घुटने, पेट और सब कुछ दिखाने से मना करता है और मैं ये सुनकर ऐसी थी, 'हे भगवान, मेरे पास यह सब ढकने के लिए कपड़े भी नहीं हैं'। मैं बहुत गुस्से में थी।

37

वो द सन से  बातचीत में कहा कि लेकिन जब मैं पहुंची तो मुझे हैरानी हुई कि वे मेरे कपड़े को लेकर कोई समस्या नहीं क्रिएट कर रहे थे। वे आपको सबकुछ पहनने की अनुमति देते हैं जो आप चाहते हैं। बस सरकारी भावनाओं को आहत नहीं करना है। कई लोग कतर में मेरे साथ फोटो खिंचवाने के लिए भी आए।अगर वे इससे नफरत करते हैं और उनके पास इसके खिलाफ कुछ है, तो वे ऐसा नहीं करेंगे।

47

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगा कि उनके पहनावे के लिए गिरफ्तार होने का कोई खतरा है, तो नॉल ने कहा कि मैं इस तरह की चीज से नहीं कभी डरती हूं। 

57

इवाना नॉल साल 2018 में भी वायरल हुई थी। वो क्रोएशिया को समर्थन करने रूस पहुंची थी। रूस में हुए विश्व कप फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हरा दिया था। इस बार वो क्रोएशिया को वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए देखना चाहती हैं।

67

वैसे अरब देश के नियमों को देखें दो इवाना के लिए उनका ड्रेसिंग सेंस महंगा पड़ सकता है। उनपर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। अरब राष्ट्र में यात्रा करने वाली महिलाओं को भी किसी भी तरह के तंग कपड़े पहनने या किसी भी क्लीवेज को दिखाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

77

WAGs को सलाह दी गई थी कि वे अपने स्तनों को ढंकने के लिए अपने गले में दुपट्टा पहनें। सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी आलोचना की जा रही है।

और पढ़ें:

4 महीने से नहीं मिला था वेतन, पति बन गया जल्लाद, काट डाली पत्नी और 3 बेटियों की गर्दन

खूबसूरत बैंक मैनेजर को चौकीदार की आवाज से हुई मोहब्बत, अपना बनाने के लिए कर डाला ये काम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos