Jai Anmol Ambani-Khrisha Shah Wedding: नीता से लेकर श्लोका तक, ऐसी जिंदगी जीती है अंबानी बहुएं

Published : Feb 21, 2022, 10:44 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: अंबानी परिवार में एक और बहू का स्वागत हुआ है। मशहूर बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) की शादी रविवार को कृषा शाह (Khrisha Shah) के साथ हुई है। अंबानी परिवार यूं तो अपने लाइफस्टाइल को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहता है और जब बात अंबानी फैमिली की बहुओं की हो, तो पैसों से लेकर ग्लैमर तक यहां की औरतों की लाफस्टाइल में सबकुछ झलकता है। तो चलिए आज हम आपको रूबरू करवाले हैं, नीता से लेकर श्लोका तक अंबानी बहुओं की जिंदगी से... 

PREV
18
Jai Anmol Ambani-Khrisha Shah Wedding: नीता से लेकर श्लोका तक, ऐसी जिंदगी जीती है अंबानी बहुएं

ऐसा है अंबानी परिवार
रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के दो बेटे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अनिल अंबानी की वाइफ नीता अंबानी (Nita Ambani) और टीना अंबानी है। नीता और मुकेश के 3 बच्चे, 2 बेटे आकाश और अनंत अंबानी और 1 बेटी ईशा है। वहीं, अनिल और टीना के बेटे जय अनमोल और जय अंशुल अंबानी है। 

28

4 बहुओं से भरा हुआ है अंबानी परिवार
नीता अंबानी और टीना अंबानी के अलावा अब अंबानी घर पर राज करने के लिए 2 बहुएं और आ गई है। आकाश अंबानी की बीवी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) और जय अनमोल की वाइफ कृषा शाह।

38

टीना अंबानी
टीना मुनीम (अब अंबानी) का जन्म एक गुजराती जैन परिवार में हुआ था। उनकी परवरिश मुंबई में हुई थी और वो शुरू से ही ग्लैमरस लाइफ जीना चाहती थीं। इसी के चलते उन्होंने 1975 में इंटरनेशनल टीन प्रिंसेंस कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया और फिर फिल्मों में कदम रखा।

48

नीता अंबानी
नीता अंबानी एक मिडल क्लास फैमली में पैदा हुई थी। नीता को घर चलाने के लिए 800 रुपए महीने की तनख्वाह पर स्कूल में टीचर की नौकरी करनी पड़ती थी। उस वक्त नीता फैशन और ग्लैमर की दुनिया से बिल्कुल अनजान थी। हालांकि, नीता अंबानी एक प्रोफेशनल भरतनाट्यम डांसर भी चुकी हैं।

58

शादी के बाद बदली नीता और टीना की लाइफ
शादी के बाद नीता अंबानी ने ना केवल अपना फैशन सेंस और लाइफस्टाइल को बदला बल्कि उन्होंने अंबानी परिवार के बिजनेस को भी बखूबी संभाला। साल 2010 में मुकेश और नीता अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन की स्थापना की। जिसकी संस्थापक व चेयरपर्सन नीता अंबानी हैं।

68

हालांकि, शादी के बाद टीना अंबानी ने अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया और समय के साथ-साथ टीना में काफी बदलाव आ गया। वह पहले से कहीं ज्यादा मोटी हो गई है। वहीं, नीता अपने फिगर को लेकर काफी कांशियस रहीं, वे अब पहले से ज्यादा निखर गईं।

ये भी पढे़ं- एक भाई और 2 बहनें हैं Anil Ambani की बहू, जानें Krisha Shah की फैमिली में और कौन-कौन

Tina Ambani की बहू बनीं Krisha Shah, जानें अनिल अंबानी के बेटे संग कैसे शुरू हुई Love Story

78

श्लोका मेहता
अंबानी परिवार की तीसरी जनरेशन यानी की मुकेश अंबानी की बेटे की बात की जाए तो, उन्होंने 9 मार्च 2019 को मशहूर हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से शादी की है। शादी से पहले श्लोका अपने पापा की कंपनी में डायरेक्टर रह चुकी हैं। इसके अलावा 2015 में उन्होंने ‘कनेक्ट फॉर’ नामक कंपनी की स्थापना की थी। इसके जरिये वो एनजीओ की मदद करती हैं। अंबानी परिवार की बहू बनने पर नीता अंबानी ने श्लोका को हीरों से जड़ा हुआ करीब 300 करोड़ का हार दिया था। श्लोका को लक्जरी गाड़ियों का बहुत शौक है। उनके पास मिनी कूपर, मर्सिडीज बेंज, बेंटले, बीएमडब्लू और ऑडी जैसी मंहगी गाड़ियों का कलेक्शन है।

88

कृषा शाह
अंबानी परिवार में 20 फरवरी 2022 को एक और बहू का आगमन हुआ है। टीना और अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल की शादी कृषा शाह के साथ हुई है। मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी कृषा एक सोशल वर्कर और बिजनेस वूमेन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक सोशल नेटवर्किंग कंपनी डिस्को की संस्थापक हैं, जो रचनात्मक सहयोग, इंटरनेशनल नेटवर्किंग और कम्यूनिटी बिल्डिंग में विशेषज्ञता रखती है। इससे पहले वह यूके में एक्सेंचर के लिए काम करती थीं और फिर बिजनेस करने के लिए देश लौट आईं। कुछ समय पहले उन्होंने एक मानसिक स्वास्थ्य अभियान भी शुरू किया है, जिसका नाम #Lovenotfear है, जो लोगों को कोविड -19 महामारी के बारे में जागरुक करता है। कृषा के पिता निकुंज शाह का 6 महीने पर निधन हो गया था। वहीं, उनकी मां नीलम शाह एक फैशन डिजाइनर हैं।

ये भी पढे़ं- शादी के बंधन में बंधा Tina Ambani का बेटा, लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखी अंबानी की नई नवेली बहू

Tina Ambani के बेटे की हल्दी-चूड़ा सेरेमनी, गुलाबी ड्रेस और फूलों के गहनों में खूबसूरत दिखी होने वाली बहू

 

Recommended Stories