अक्सर ऐसा होता है कि खाना बनाते समय हमारे हाथों से गंदी बदबू आने लगती है। इसे दूर करने के लिए आप चाय की पत्ती के पानी से हाथ को धो लें, इससे हाथों की बदबू एकदम दूर हो जाएगी। इसके अलावा अगर अलमारी के अंदर या किसी और जगह भी गंध आती है, तो वहां पर एक हर्बल टी बैग का पैकेट रख दें। इससे वहां से बदबू भाग जाती है।