(डैंड्रफ) सेबोरिक डर्मेटाइटिस होता है, जिसके कारण स्कैल्प या सिर की त्वचा पर पपड़ी जैसी त्वचा बनने लगती है। डैंड्रफ का मुख्य कारण तनाव, मौसम में बदलाव ( ज्यादा गर्मी या ठंड), ज्यादा तेलीय खाना खाना, शैम्पू में बदलाव, अत्यधिक पसीना और प्रदूषण है। डैंड्रफ तब और बढ़ जाता है जब मैलासेजिया, खोपड़ी पर प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला सूक्ष्मजीव, इनमें से किसी भी परिस्थिति से खराब हो जाता है