फूड डेस्क: सब्जी बनाने से लेकर पूरी और पकौड़े तलने तक में तेल (oil) का इस्तेमाल होता है। किचन में कई तरह के तेल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें सरसों, कैनोला, नारियल मूंगफली, ऑलिव ऑयल और सबसे ज्यादा रिफाइंड या सोयाबीन तेल यूज होता है। अक्सर लोग पूड़ी-पकौड़े तलने के बाद ऐसे ही उस यूज किए हुए तेल का इस्तेमाल सब्जी, पराठों और अन्य चीजों में करने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं यूज्ड तेल (used oil) को साफ करने के कुछ टिप्स, जिससे आप काले जले तेल को भी साफ कर सकते हैं।