Kitchen Tips: काला जला तेल हो सकता है घातक, इस्तेमाल से पहले इस तरह साफ करें यूज्ड रिफाइंड ऑयल

फूड डेस्क: सब्जी बनाने से लेकर पूरी और पकौड़े तलने तक में तेल (oil) का इस्तेमाल होता है। किचन में कई तरह के तेल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें सरसों, कैनोला, नारियल मूंगफली, ऑलिव ऑयल और सबसे ज्यादा रिफाइंड या सोयाबीन तेल यूज होता है। अक्सर लोग पूड़ी-पकौड़े तलने के बाद ऐसे ही उस यूज किए हुए तेल का इस्तेमाल सब्जी, पराठों और अन्य चीजों में करने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं यूज्ड तेल (used oil) को साफ करने के कुछ टिप्स, जिससे आप काले जले तेल को भी साफ कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2022 4:09 AM IST

16
Kitchen Tips: काला जला तेल हो सकता है घातक, इस्तेमाल से पहले इस तरह साफ करें यूज्ड रिफाइंड ऑयल

जले हुए तेल का साफ करने के लिए सबसे पहले आप छलनी का यूज करें। इससे तेल में जमे जले फूड पार्टिकल अलग हो जाएंगे। इसके लिए ठंडे तेल का जालीदार छलनी से 2 बार अच्छे से छान लें।

26

इस्तेमाल किए तेल को साफ करने के लिए आप कॉर्न स्टार्च का यूज कर सकते हैं। इसके लिए एक पैन में इस्तेमाल किए हुए तेल को लें और इसमें थोड़ा सा कॉर्न स्टार्च डालें। अब इसे गर्म करें और ध्यान रहे कि ये उबले नहीं। जब कॉर्न स्टार्च में तेल का जला हुआ मिश्रण मिल जाए, तो गैस बंद कर दें और थोड़ी देर बाद छान लें।

36

जले हुए तेल का साफ करने के लिए आप नींबू का यूज भी कर सकते हैं। इसके लिए जले हुए तेल को थोड़ा सा गर्म करें। अब इसमें नींबू के छोटे-छोटे टुकड़ों को डालें। कुछ देर बाद तेल में पड़े हुए काले कण नींबू में चिपक जाएंगे। अब इस तेल को छानकर आप यूज कर सकते हैं।

46

बता दें कि जले हुए तेल का इस्तेमाल आप पराठे बनाने में कर सकते हैं। इसे ज्यादा स्मोक नहीं करना चाहिए, नहीं तो पूरी तरह से जलकर हमारे लिए नुकसान दायक हो सकता है।
 

56

दरअसल, तेल में सैचुरेटेड फैट, मोनोसैचुरेटेड फैट और पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड शामिल होते हैं। ऐसे में तेल को ज्यादा देर गरम करने या बार-बार उसका इस्तेमाल करने से शरीर पर इसके दुष्प्रभाव पड़ने लगते हैं।

66

याद रखें कि दोबारा तेल को इस्तेमाल करने से पहले इसके रंग और इसकी कंसिस्टेंसी जरूर चेक करें। अगर तेल काला पड़ गया है और ग्रीसी हो गया है तो बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करें क्योंकि यह आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Easy Hacks: सब्जी काटने में समय नहीं करना चाहते बर्बाद, तो ट्राय करें ये हैक्स, बच जाएगा काफी वक्त

Kitchen Tips: अब नाश्ता बनाने में नहीं लगेगा 5 मिनट से भी ज्यादा समय, चाय पीने वाले कप में बनाएं ये रेसिपीज

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos