Published : Dec 24, 2021, 07:21 PM ISTUpdated : Dec 24, 2021, 07:22 PM IST
लाइफस्टाइल डेस्क : 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस (Christmas 2021) का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन इस बार भी कोरोना महामारी के चलते इस त्योहार की रंगत जरूर फीकी पड़ी है, क्योंकि कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन पूरी दुनिया में फैल रहा है। जिसके चलते क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी करने पर प्रतिबंध लग गया है। ऐसे में अगर क्रिसमस पर आप अपने परिवार या दोस्तों से मिल पा रहे है, तो दूर रहकर भी अपनों को विश कर सकते हैं और उन्हें प्यारे-प्यारे संदेश (merry Christmas wishes) भेज सकते हैं और इसे अपनी व्हाट्सएप इमेज, स्टेटस और वॉल पर पोस्ट कर सकते हैं...
खुशियां ही खुशियां हो चारों ओर, गम का अंधेरा हो कोसों दूर, आपके परिवार को मिले खुशियां भरपूर, क्रिसमस पर बरसे नूर…
Merry Christmas
210
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है और तारों ने अपनी चमचमाहट से आस्मां को सजाया है, लेकर गिफ्ट शांति, अमन और प्यार का, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
I wish you Merry Christmas
310
लो आ गया जिसका था इंतजार, सब मिल कर बोलो मेरे यार, दिसंबर लाया क्रिसमस बहार, मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार।
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामना !!
410
जीवन में लाए खुशियां अपार, सांता क्लॉज आए आपके द्वार..शुभकामना हमारी करो स्वीकार, शुभ हो क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार..
Merry Christmas...
510
देवदूत बनके कोई आएगा, सारी आशायें तुम्हारी, पूरी करके जाएगा, क्रिसमस के इस शुभ दिन पर, तौफे खुशियों के दे जाएगा!
Merry Christmas...
610
ना कार्ड भेज रहा हूं, ना कोई फूल भेज रहा हूं, सिर्फ सच्चे दिल से आपको, क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं...
Merry Christmas
710
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते, सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते, हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह, खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह ! क्रिसमस 2021 की बधाईयां।।
810
रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाएं, क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं, सांता क्लॉज से हर दिन मिलवाएं और हर दिन आप नए-नए तौफे पाएं!
हैप्पी क्रिसमस...
910
इस क्रिसमस आपका जीवन, क्रिसमस ट्री की तरह हरा भरा और भविष्य तारों की तरह जगमगाता रहे… क्रिसमस की शुभकामनायें !! Merry Christmas!!
1010
हर साल आता है क्रिसमस का त्योहार, सबको खुशियां दे जाता हैं हजार, इस साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं…
Merry Christmas