NEW YEAR 2023 के पार्टी में पहनना चाहती हैं छोटी ड्रेस, तो सर्दी से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

लाइफस्टाइल डेस्क. नए साल का जश्न मनाने की तैयारी अंतिम चरण में हैं। जिसे शहर से बाहर जाकर न्यू इयर 2023 (New Year 2023) सेलिब्रेट करना है वो बुकिंग कर चुके हैं। बस पैकिंग होनी बाकि है। वहीं, जो शहर के अंदर ही पब या फिर पार्टी प्लेस पर जाकर इसे सेलिब्रेट करना चाहते हैं उनका भी वेन्यू तय हो चुका है। लेकिन अभी भी कई लड़कियां अपने ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं। पार्टी के लिए वो शॉर्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं, लेकिन कड़ाके की सर्दी उनकी चाहतों पर पानी फेरने का काम कर रहा है। तो चलिए हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिसके जरिए आप शॉर्ट ड्रेस में भी खुद को वार्म यानी गर्म रख सकती हैं। आइए नीचे बताते हैं सर्दी के मौसम में आप खुद को कैसे दिखा सकते हैं स्टाइलिश...
 

Nitu Kumari | Published : Dec 27, 2022 10:52 AM IST
15
NEW YEAR 2023 के पार्टी में पहनना चाहती हैं छोटी ड्रेस, तो सर्दी से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

सर्दी के मौसम में शॉर्ट ड्रेस पहनना बहुत ही मुश्किल होता है। लेकिन नए साल का जश्न भी मनाना है और खुद को स्टाइलिश भी दिखाना है। तो ऐसे में आप कुछ चीजों की खरीदारी कर लें जो आपको वार्म और स्टाइलिश भी दिखाएगा। जिसमें लेगिंग्स, टाइट्स और बूट शामिल हैं। 

25

शॉर्ट ड्रेस के साथ टर्टलनेक स्वेटर 
शार्ट ड्रेस के साथ आप टर्टलनेक स्वेटर (Turtle Neck Sweaters) का पेयर कर सकती हैं। सबसे पहले टर्टलनेक स्वेटर जो कि पतला होना चाहिए उसे पहने फिर उपर से शॉर्ट ड्रेस डालें। ये आपको ठंड से भी बचाएगी और साथ ही एक अलग लुक भी देगी। 

35

स्कर्ट के साथ चुने स्टाइलिश स्वेटर
सर्दियों में स्कर्ट के साथ स्वेटर को पेयर करें। यह सर्दी में लेयर का काम करेगी। स्कर्ट के साथ इसे पहनने पर यह ऊपर से आपको गर्म रखेगा। बिना किसी कंपकंपी के आप नए साल का जश्न मना सकते हैं।
 

45

लॉन्ग बूट्स को पेयर करें
सर्दी के मौसम में लॉन्ग बूट्स एक अलग ही लुक देता है। शॉर्ट ड्रेस या स्कर्ट के साथ आप इसे पेयर कर सकती हैं। यह आपको गर्म रखने का काम भी करेगा और स्टाइलिश भी बनाएगा। आप इसके लिए थाई हाई या फिर नी हाई बूट्स का चुनाव कर सकती हैं।

55

टाइट्स को भी करें ट्राई
सर्दी में स्टाइल के साथ-साथ पैरों को भी गर्म रखना जरूरी हैं। लेकिन शॉर्ट ड्रेस या फिर स्कर्ट में हम जींस या फिर पैंट कैरी नहीं कर सकते हैं। यह लुक को खराब कर देगा। ऐसे में टाइट्स को ट्राई कर सकती हैं। यह ना सिर्फ आपको कड़कड़ाती ठंड से बचाएगा, बल्कि स्टाइलिश लुक भी देगा। आप स्किन कलर के टाइट्स का चुनाव कर सकती हैं। 

और पढ़ें:

किसी भी उम्र में बेस्ट ऑर्गेज्म का ले सकती हैं आनंद, बस एक्सपर्ट के बताए 7 बातों का रखें ख्याल

आंखों से किसी व्यक्ति की सोच पढ़ने में महिलाएं पुरुषों से आगे, स्टडी का दावा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos