New Year 2023: न्यू ईयर की पार्टी में लगना चाहती हैं हॉट, तो कैरी करें ये स्टाइलिश लुक्स, देखें PHOTOS

लाइफस्टाइल डेस्क.नए साल (Happy New Year 2023) की धूम शुरू होने वाली है। बस कुछ घंटे बाद हम सब पुराने साल को अलविदा कहकर नए साल का स्वागत करेंगे। कुछ लोग न्यू ईयर पर पार्टी करना पसंद करते हैं। तो कुछ लोग घर पर ही रहकर शांति से इसका वेलकम करते हैं। लेकिन अगर आप भी पार्टी करने जा रही हैं या फिर घर पर पार्टी का आयोजन कर रही हैं तो हम आपके लिए कुछ आउटफिट आइडिया लेकर आए हैं जिसे पहनकर आप सबसे अलग लगेंगी। आइए नीचे देखते हैं सेलेब्स के वो लुक्स जिसे देखकर आप भी खुद को स्टाइल कर सकती हैं...

Nitu Kumari | Published : Dec 31, 2022 11:32 AM IST
17
New Year 2023: न्यू ईयर की पार्टी में लगना चाहती हैं हॉट, तो कैरी करें ये स्टाइलिश लुक्स, देखें PHOTOS

अगर आप ब्वॉयफ्रेंड या दोस्तों के साथ पब या किसी पार्टी प्लेस पर जाने वाली हैं तो कियारा आडवाणी जैसे ड्रेस से कुछ आइडिया ले सकती हैं। यह आपको हॉट और स्टाइलिश लुक देगा।  निलेथ बॉडीकॉन ड्रेस के साथ आप चाहे तो अपने बालों को खुला रख सकती हैं या फिर बांध भी सकती हैं। इसके साथ आप एयरिंग पहन सकती हैं। 
 

27

शहनाज गिल की तरह आप भी डिप नेक ब्लैक गाउन पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इस तरह का लुक्स लोगों को काफी आकर्षित करता है। यकीन मानिए पार्टी में आप पर ही सबकी नजर होगी। 

37

आप यामी गौतम की तरह ब्लैक एंड वाइट आउटफिट में स्टाइलिश और क्लासी लग सकती हैं। मेकअप लाइट रखें। लिपस्टिक डार्क या फिर लाइट भी लगा सकती हैं।

47

पार्टी में गोल्डन कलर की ड्रेस भी काफी खूबसूरत लगती है। अगर आपके वॉडरोब में सुष्मिता सेन जैसी कोई आउटफिट है तो पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं। ये काफी एलिगेंट लुक देती है। अपने बालों को खुला रखें और हैवी या लाइट मेकअप करें।

57

सर्दी का मौसम हैं ऐसे में अगर आप बिना जैकेट के नहीं रह सकती हैं तो मौनी रॉय जैसे लुक को ट्राई कर सकती हैं। ब्राउन कलर की स्कर्ट के साथ उन्होंने व्हाइट शर्ट और जैकेट को पेयर किया है। इसके साथ लॉन्ग बूट कैरी कर सकती हैं जैसे की अदाकारा ने किया है। बालों को खुला रख सकती हैं। न्यूड मेकअप के साथ डार्क लिपस्टिक लगा सकती हैं।

67

अगर पार्टी फैमिली वाली है तो भी विद्या बालन के लुक से कुछ आइडिया ले सकती हैं। ब्लैक गाउन पार्टी के लिए काफी बेहतर मानी जाती है। ब्लैक गाउन के साथ आप अपने बालों को बांधे और लाइट मेकअप करें। 

77


नए साल की पार्टी में कुछ ट्रेडिशनल पहनकर महफिल लूटने की योजना बना रही हैं तो फिर कृति सेनन की तरह खुद को तैयार कर सकती हैं। गोल्डन ग्लिटरी वर्क वाली साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज पहनें। इसके साथ मैचिंग एयरिंग कैरी कर सकती हैं।

और पढ़ें:

85 लाख खर्च करके इस एक्टर ने बढ़ाएं 3 इंच हाइट,जानें क्या होता है लेग लेंथिंग सर्जरी

रोमांटिक इंग्लिश गाने के साथ धनश्री ने दी 2022 को विदाई, इमोशनल पोस्ट में लिखी दिल की बात...

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos