हेयर स्टाइलिंग किट
अगर आपकी बहन को अपने बालों के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो आप उसके लिए फाइव इन वन हेयर स्टाइलिंग किट ले सकते हैं। इसमें कर्लर से लेकर स्ट्रेटनर, zig-zag, सॉफ्ट कर्ल्स सभी मौजूद होता है। यह एक बहुत ही यूजफुल गिफ्ट बहन के लिए हो सकता है।