गर्मियों में रहना है कूल-कूल तो अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें यह 6 चीजें, कंफर्टेबल के साथ लगेगी स्टाइलिश

Published : Apr 18, 2022, 11:34 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मी (Summer) के दिनों में ठंडक महसूस करने के लिए हम ना जाने क्या-क्या करते हैं। पूरा टाइम कूलर एसी के सामने बैठने के अलावा ठंडा खाना, ठंडी ड्रिंक पीना, यह सारी चीजें हमें करनी पड़ती है ताकि गर्मी से हम दूर रह सके। लेकिन अगर आप अपने वॉर्डरोब में कुछ चेंज कर लेंगे तो इस समर आप कंफर्टेबल (comfortable) के साथ ही स्टाइलिश (Stylish) भी दिखेंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं 6 ऐसी चीजें (Summer Style tips) जो आपके वॉर्डरोब में इस वक्त होनी चाहिए ताकि आप समर कूल रह सके...

PREV
16
गर्मियों में रहना है कूल-कूल तो अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें यह 6 चीजें, कंफर्टेबल के साथ लगेगी स्टाइलिश

कफ्तान 
कफ्तान एक ऐसी ड्रेस है जो काफी हवादार होती है। साथ ही इसमें गर्मी भी नहीं लगती है। आजकल मार्केट में शिफॉन से लेकर कॉटन तक के काफी कंफर्टेबल कफ्तान अवेलेबल है, जो काफी स्टाइलिश भी लगते हैं, इसलिए आप गर्मी के मौसम में इसे अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।

26

ओवरसाइज्ड शर्ट 
आजकल लंबी लंबी और ढीली ढाली शर्ट काफी इन में हैष यह स्टाइलिश दिखने के साथ ही काफी आरामदायक ही होती हैष ऐसे में आप अपने वॉर्डरोब में एक ओवरसाइज्ड शर्ट जरूर रखें।

36

टी शर्ट ड्रेस 
गर्मियों में आप कुछ कूल और स्टाइलिश पहनना चाहते हैं, तो टी शर्ट ड्रेस जरूर ट्राई करें। इसे आप किसी डे पार्टी या फ्रेंड्स के साथ घूमने के दौरान पहन सकते हैं। इसके साथ आप वाइट शूज या फ्लिप फ्लॉप चप्पल कैरी करें।

46

बाग प्रिंट की साड़ी 
गर्मी में कई बार ऐसा होता है कि आपको किसी छोटे-मोटे फंक्शंस में जाना पड़ता है। ऐसे में इंडियन पहनना काफी मुश्किल होता है क्योंकि यह काफी हैवी होते हैं। ऐसे में आपके वॉडरोब में एक बाग प्रिंट की साड़ी जरूर होनी चाहिए। कॉटन या शिफॉन बाग प्रिंट की साड़ी काफी स्टाइलिश लगती है साथ ही कंफर्टेबल भी होती है।

56

वाइट टी-शर्ट 
गर्मियों में सफेद कलर पहनने से हमें हीट का एहसास कम होता है, जबकि डार्क कलर ज्यादा हीट अब्जॉर्ब करते हैं, इसलिए आप अपने वॉर्डरोब में 1-2 वाइट कलर की टी-शर्ट जरूर रखें। ब्लू जींस या शॉर्ट्स के साथ यह स्टाइलिश और कंफर्टेबल भी लगेगी।

66

वाइड लेग जींस 
आजकल वाइड लेग जींस काफी इन में है। रेगुलर स्किनी जींस पहनने से आपको पसीना और अनकंफर्टेबल फील हो सकता है। ऐसे में वाइड लेग जींस गर्मियों के दौरान एक अच्छा ऑप्शन है जिससे आप चुन सकते हैं।

ये भी पढें- Summer tips: बजट से बाहर हुआ छोटे से नींबू का दाम, तो इस तरह बिना नींबू के बनाएं 5 समर रिफ्रेशिंग ड्रिंक

महंगाई ने निचोड़ लिया नींबू, मीडिया में बना बड़ी बहस का मुद्दा, जानिए वाे कारण, जिस वजह से खा रहा ये 'भाव'

 

Recommended Stories