लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मी (Summer) के दिनों में ठंडक महसूस करने के लिए हम ना जाने क्या-क्या करते हैं। पूरा टाइम कूलर एसी के सामने बैठने के अलावा ठंडा खाना, ठंडी ड्रिंक पीना, यह सारी चीजें हमें करनी पड़ती है ताकि गर्मी से हम दूर रह सके। लेकिन अगर आप अपने वॉर्डरोब में कुछ चेंज कर लेंगे तो इस समर आप कंफर्टेबल (comfortable) के साथ ही स्टाइलिश (Stylish) भी दिखेंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं 6 ऐसी चीजें (Summer Style tips) जो आपके वॉर्डरोब में इस वक्त होनी चाहिए ताकि आप समर कूल रह सके...