लाइफस्टाइल । देश में कोरोना संकट के बावजूद लोगों में गणेश उत्सव को लेकर खासा उत्साह है। गणेश चतुर्थी से शुरु होकर अंनत चतुर्देशी तक आप इन दिनों को खास बना सकते हैं।
मंदिर जाते समय, पूजन के मौके पर आप भारतीय परिधानों के साथ रंग जमा सकते हैं। महिलाएं पूजन के समय साड़ी पहनना प्रिफर करती हैं, आज हम आपको भारतीय परिधानों की व्हेरायटी बता रहे हैं जिन्हें आप ट्राय कर सकते हैं।
गणेश उत्सव पर लाल और पीले रंग की साड़ी पहनना अच्छा होता है। गणेश पर्व के मौके पर लाल-पीले रंग को पहनना शुभ भी माना जाता है। साड़ी के अनुरुप आप कम वेट की ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। साड़ी पारंपरिक अंदाज में पहनेंगी तो वो इस मौके पर खूब फबेगी।