नए साल के मौके पर घर के मुख्य द्वार पर चांदी का स्वास्तिक लगाएं। पहले उसे गंगाजल से पवित्र करें और पूजा करें। इसके बाद मुख्य द्वार पर लगा दें। रोली लगाकर रोज इसकी पूजा करें। सनातन धर्म और वास्तु शास्त्र में स्वास्तिक के चिह्न को काफी शुभ मना गया है। कहा जाता है कि जिसके द्वार पर यह लगी होती है वहां मां लक्ष्मी का आगमन होता है।