सर्दी में ठंडे पानी से बाल धोने की झंझट से आजादी, बिना पानी की एक बूंद डाले धो डालें चिपचिपे बाल

लाइफस्टाइल डेस्क: सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है ठंडे पानी से नहाने की। अगर आप सुबह ऑफिस जाते हैं, तो सुबह-सुबह नहाने में काफी दिक्कत हो जाती है। लड़कियों के लिए तो ठंड में नहाना आफत होता है। अगर बाल गंदे हैं, तो ठंड में शैंपू करना सबसे बड़ी मुसीबत होती है। ऐसे में लोग अब ठंड से बचने के लिए बिना पानी के ही ड्राई शैंपू के इस्तेमाल का चलन बढ़ा है। इसमें पानी की एक भी बूंद नहीं लगेगी और आपके बाल सिल्की हो जाएंगे। आइये बताते हैं कैसे इस्तेमाल करना होता है ड्राई शैंपू...  

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2021 8:16 AM IST

17
सर्दी में ठंडे पानी से बाल धोने की झंझट से आजादी, बिना पानी की एक बूंद डाले धो डालें चिपचिपे बाल

ड्राई शैंपू से बाल बिना पानी के ही धो सकते हैं। इससे चंद मिनटों में ही बाल साफ हो जाते हैं। मार्केट में ड्राई शैंपू आपको पाउडर, लिक्विड और स्प्रे में मिल जाएगा।  

27

जैसे पानी और शैंपू से बाल धोने पर बाल चमकदार हो जाते हैं, वैसे ही ड्राई शैंपू का इस्तेमाल भी बालों में वही चमक पैदा कर देता है। लेकिन इसे इस्तेमाल करने की विधि काफी कम लोगों को पता होती है। 
 

37

 ड्राई शैंपू के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले बालों में से हेयर बैंड, पिन और क्लिप्स को निकाल दें। इसके बाद ड्राई शैंपू को बालों की जड़ों में लगाएं। 

47

यदि स्पे का इस्तेमाल करते हैं तो 6 इंच की दुरी से इसे बालों में स्प्रे करें। जितनी दूर से इसे बालों पर छिड़कें उतना बेहतर होता है। 

57

बालों में स्प्रे कर इसे ब्रश की सहायता से बालों में फैला लें। आपको इसका इस्तेमाल बाथरूम में करना चाहिए ताकि फ्लोर को आसानी से साफ़ किया जा सके। 
 

67

ड्राई शैंपू के इस्तेमाल के बीच में पानी से भी बालों की सफाई जरुरी है। ड्राई शैंपू बालों को अच्छे से साफ़ नहीं कर पाते। इसलिए बीच-बीच में इसे नॉर्मल तरीके से भी धोते रहना चाहिए।  

77

हालांकि, ड्राई शैंपू का ज्यादा इस्तेमाल बालों को काफी नुकसान पहुंचाता है। इससे बाल काफी ड्राई हो जाते हैं। बाल रूखे हो जाते हैं और उलझे होते हैं। लेकिन मज़बूरी में सर्दियों में इससे बाल धोना बेहतर विकल्प है। 


 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos