कौन है शिनाता चौहान जिसकी हर तरफ हैं चर्चे, खूबसूरती में हीरोइनों कड़ी टक्कर देती है यूपी की ये बेटी

लाइफस्टाइल डेस्क. शिनाता चौहान (shinata chauhan) इन दिनों सुर्खियों में हैं। ये कोई अदाकारा नहीं बल्कि मिस इंडिया 2022 प्रतियोगिता की सेकेंड रनरअप चुनी गई हैं। शिनाता 'ब्यूटी विद ब्रेन' की शानदार उदाहरण है। स्कूल में टॉपर रही शिनाता खूबसूरती के मंच पर भी जलवे बिखेरी। हालांकि वो मिस इंडिया नहीं बन पाई लेकिन उनके चर्चे हर तरह हैं। आइए यूपी की बेटी की खूबसूरत तस्वीरों के साथ उनके बारे में और भी जानते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2022 11:04 AM IST / Updated: Jul 13 2022, 07:01 PM IST
18
कौन है शिनाता चौहान जिसकी हर तरफ हैं चर्चे, खूबसूरती में हीरोइनों कड़ी टक्कर देती है यूपी की ये बेटी

यूपी में पैदा हुई शिनाता चौहान 22 साल की हैं। उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है। छात्र जीवन में वो पढ़ाई में हमेशा आगे रहीं। 10वीं की परीक्षा में वो टॉप आई थीं। इतना ही नहीं साइंस और मैथ में ओलंपियाड के कई पदक जीते हैं।

28

दिल्ली के कैम्ब्रिज स्कूल में स्कूली शिक्षा पूरी करने वाली शिनाता गार्गी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। वो अपने कॉलेज में सांस्कृतिक सचिव के पद पर भी रह चुकी हैं।

38

शिनाता परफेक्ट फिगर की मल्लिका हैं। 53 किलो की शिनाता काफी लंबी हैं। वो मॉडलिंग भी करती हैं। वो 16 साल की उम्र में मिस टीन  इंडिया एक्सक्लूसिव का क्राउन अपने नाम किया था। इसके बाद 
 यूएसए के एक्सक्लूसिव इंटरनेशनल पेजेंट में अपने देश का नाम रोशन किया। जहां उन्हें फर्स्ट रनर-अप के खिताब से नवाजा गया था।

48

यूपी में की इस बेटी की राह इतनी आसान नहीं थी। लेकिन मां की वजह से वो आगे बढ़ पाईं। शिनाता ने एक इंटरव्यू में बताया कि आज वो जो भी हैं उनमें मां का योगदान सबसे ज्यादा है।सब जब उनके खिलाफ थे मां ने उनका साथ दिया।

58

शिनाता बताती हैं कि जब वो पेजेंट ट्रेनिंग के लिए जाती थी या किसी रीजनल पेजेंट प्रतियोगिता के लिए तो इस बात का जिक्र किसी के साथ नहीं किया जाता था। लेकिन राज्य स्तर की प्रतियोगिता जीतने के बाद मुझे सम्मान मिलने लगा। अब मैं खुलकर बोलना सीख गई हूं।

68

शिनात अपने पापा की तरह बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उनके पापा बहुत ही बुद्धिमान और ईमानदार हैं। वो उनपर और उनके मूल्यों पर बहुत भरोसा करती हैं। शिनाता बताती हैं कि वो अपने पापा से बहुत प्यार करती हैं।

78

शिनाता महिलाओं को आत्मविश्वास से भरे रहने की सलाह देती हैं।उनका कहना है कि एक महिला को सबसे पहले खुद को और खुद की कीमत को जानना चाहिए।

88

बता दें कि शिनाता की मां भी मॉडलिंग करना चाहती थीं। वो 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहती थी। लेकिन किसी वजह से वो अपना सपना नहीं पूरा कर पाई। अब उनकी बेटी इस सपने को पूरा कर रही हैं।

और पढ़ें:

एयरपोर्ट पर मच कई खलबली जब बिकिनी में पहुंची महिला, Video देख लोग बोले-कम से कम मास्क तो पहना

5 दिन के नवजात को 2 लाख रु. में बेचने वाली थी एक मां, थोड़ा अजीब है सौदा करने की वजह

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos