तोते के गुम हो जाने अमन बेहद दुखी है। वह कहता है कि पूरे आज 22 दिन हो गए, लेकिन मेरा बिट्टू नहीं मिला है। वो मेरे साथ खाना खाता था, अब जब भी में लंच और डिनर करता हूं तो उसकी याद आ जाती है। प्लीज में सभी लोगों से विनती करता हूं, जिस किसी को मेरे तोता मिले हमारे पास तक पहंचा दीजिए।