सिरफिरा उड़ान भर रहे प्लेन के सामने लेट गया, पत्थर मार-मारकर तोड़ा हेलिकॉप्टर, बोला-देश भक्त हूं


भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर बड़ी सेंध का मामला सामने आया है। जहां एक सिरफिरे युवक ने जमकर हंगामा किया। वह एयरपोर्ट की दीवार फांदकर आया और स्टेट हैंगर में खड़े एक हेलिकॉप्टर के कांच एवं आगे का हिस्सा तोड़ दिया। करीब एक घंटे तक उत्पात मचाने के बाद आरोपी भोपाल से उदयपुर जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट के सामने लेट गया। पायलट ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर इंजन बंद कर दिया। जिसकी वजह से वह पंखों में फसने से बच गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2020 5:35 AM IST / Updated: Feb 03 2020, 11:30 AM IST
15
सिरफिरा उड़ान भर रहे प्लेन के सामने लेट गया, पत्थर मार-मारकर तोड़ा हेलिकॉप्टर, बोला-देश भक्त हूं
दरअसल, यह घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है। 21 वर्षीय आरोपी युवक का नाम योगेश त्रिपाठी है। जिस प्लेन में उसने तोड़फोड़ की है वह राधास्वामी सत्संग का हेलिकॉप्टर अगस्ता एडब्ल्यू- 139 बताया जा रहा है।
25
युवक को हंगामा मचाते देख एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ सिपाहियों ने उसको गिरफ्तार कर लिया। युवक ने पूछताछ में बताया कि वह 'कमांडो ट्रेनिंग' करना चाहता था।
35
जिस विमान के सामने युवक लेटा था, उस स्पाइस जेट में 46 यात्री सवार थे, उन्हीं यात्रियों ने बताया कि ऐसा लगता है कि वो मानसिक रुप से बीमार है। वह जोर-जोर से चीख-चीखकर कह रहा था मैं देश की सेवा करना चाहता है। मैं अपनी अपने स्किल बता रहा हूं।
45
सीआईएसएफ के डेप्युटी कमांडेंट वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद स्पाइस जेट के इस विमान ने करीब एक घंटे की देरी से उदयपुर के लिए उड़ान भरनी पड़ी।
55
वहीं इस घटना के बाद सीआईएसएफ के अफसर युवक को लेकर कह रहे थे कि वो स्टेट हैंगर गेट से घुसा है। उसने एंट्री सिक्यूरिटी चैक पोस्ट पर कार्ड दिखाया था। हालांकि पकड़े जाने के बाद से उसकी जब जांच की गई तो उसको पास से कोई कार्ड नहीं मिला।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos