भोपाल, मध्य प्रदेश. कोरोनाकाल में सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद के तौर पर मसीहा बनकर सामने आए हैं। देश के हर कौने में उनकी मदद पहुंच रही है। देवास के विजय नगर निवासी दीपेश गिरी खुश हैं कि सोनू सूद के अलावा एक दोस्त की मदद से उन्हें कृत्रिम पैर लग गया। उन्हें भोपाल में कृत्रिम पैर लगाया गया। खुद को दुबारा ठीक से चलते देखकर विजय भावुक हो उठे। दीपेश 22 फरवरी को बाइक से इंदौर से कैलादेवी जा रहे थे, तभी एक्सीडेंट में वे घायल हो गए। इलाज के दौरान उनका पैर काटना पड़ा। एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले विजय के पास इतनी जमापूंजी नहीं थी कि वो कृत्रिम पैर लगवाने पर पैसा खर्च कर सकें। 19 अगस्त को दीपेश ने सोनू सूद को ट्वीट किया कि उनका एक पैर कट गया है, क्या वे अब कभी चल पाएंगे? क्या आप सहयोग करेंगे? इस पर सोनू सूद ने रिप्लाई किया कि चल भाई...आपकी नई टांग होगी, आपकी टांग लगवाता हूं। उन्होंने भोपाल की एक समाजसेवी संस्था के खाते में 25 हजार रुपए डलवा दिए। लेकिन यह पैसे कम पड़ गए, तब दीपेश की मदद को उसका दोस्त भी आगे आया। पढ़िए इसकी खबर के बारे में...