भोपाल (Madhya Pradesh) । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए लोग खुलकर आगे आ रहे हैं। ऐसा करने वालों में ऑटो चालक जावेद भी हैं, जो कोरोना के पहले ऑटो चलाकर रोज 200-300 रुपए कमाते थे। लेकिन, इस समय वो गरीबों के मसीहा बन गए हैं। जी हां, जावेद इस संकट के समय में मरीजों की फ्री में अस्पताल पहुंचाते हैं। इसके लिए उन्होंने अपने ऑटो को एंबुलेंस में तब्दील कर दिया है, जिसके लिए उन्हें अपनी पत्नी के जेवर तक बेचने पड़ गए।