Published : Apr 29, 2021, 04:01 PM ISTUpdated : Apr 29, 2021, 04:02 PM IST
विदिशा (मध्य प्रदेश). कोरोना के कहर के चलते इस वक्त देशभर के सभी अस्पतालों में संक्रमित मरीज भर्ती हैं। जहां चारों तरफ सिर्फ मौत का डर और निराशा देखने को मिलती है। लेकिन मध्य प्रदेश विदिश के जिले एक कोविड वार्ड से दिल खुश कर देने वाली तस्वीर सामने देखने को मिली। जहां आधी रात को खुशी की किलकारी गूंजी। यानि कोरोना से संक्रमित महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं, जब अन्य मरीजों ने नवजात की किलकारी सुनी तो उनका भी दिल खुश हो गया।
दरअसल, यह वाकया के विदिशा जिले के अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार आधी रात को देखने को मिला। जहां कोरोना संक्रमित गर्भवती रानी नाम की महिला की डिलीवरी हुई। जबकि महिला का ऑक्सीजन सेचुरेशन 60 था। हालात इतनी खराब थी कि जरा सी चूक से कुछ भी हो सकता था।
24
कोविड वार्ड से जब गर्भवती महिला की सूचना डॉ. वैभव जैन को पता चली तो उन्होंने फौरन आइसीयू में एक पलंग की व्यवस्था कराकर उस गर्भवती को वहां शिफ्ट करवाया। जहां नाइट ड्यूटी कर रहीं डॉ प्रियाशा त्रिपाठी और डॉ. दीपिका ने अपनी सूझबूझ से रात 2.30 बजे बिना किसी ऑपरेशन की यह सामान्य प्रसव कराया।
34
प्रसव के बाद नवजात बच्चे कोअस्पताल की एसएनसीयू में भेज दिया गया है। वहीं प्रसूता को कोविड में भेजा गया। दोनों की हालत खतरे से बाहर है, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। जब यह जानकारी अस्पताल में भर्ती अन्य कोरोना मरीजों को पता चली तो वह खुश नजर आए।
44
इसको पूरी गंभीरता से लेते हुए डॉक्टरों की टीम ने पूरी हिम्मत के साथ और आसानी से पूरे केस को अंजाम तक पहुंचाया। इस पूरी प्रक्रिया में लेडी डॉक्टरों के अलावा स्टॉफ नर्स ज्योतिसिंह चौहान और सुनैना डेहरिया का भी अहम योगदान रहा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।