अजीत ने बताया कि सरकार की लाखों रुपए में बनाई चार पहिया वाली ऐंबुलेंस मरीज को लेने समय पर नहीं पहुंच पाती है। जिसके चलते कई मरीजों की मौत हो जाती है। महामारी का ऐसा दौर है कि लोग मुंह मांगे पैसे देने को तैयार हैं, लेकिन समय पर उनको ऐंबुलेंस नहीं मिल पा रही है। मेरे द्वावारा बनाई इस जुगाड़ वाली ऐंबुलेंस में बाइक के पीछे की तरफ बड़े शॉकअप लगाए गए हैं। जिससे की मरीज को खराब रास्ते में दर्द का अहसास नहीं होगा। हालांकि, अभी इसमें कई खामियां हैं, आगे वह इसमें सुधार करेंगे।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona