पहली पत्नी अन्नू ने जितेंद्र को बच्चों सहित आत्महत्या की धमकी दे डाली। परेशान होकर बदहवास हालत में जितेंद धार पहुंचा। जहां पहले से ही जितेंद्र का भाई राहुल मौजूद था, जो कि छिंदवाड़ा में आरक्षक के पद पर तैनात है के अलावा उनकी मौसी का लड़का नवीन भी वहां मौजूद था। इन तीनों मिलकर पूजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची।