Agnipath protest in Madhya Pradesh: सड़क से रेलवे स्टेशन तक संग्राम, तस्वीरों में देखें 'अग्निपथ' पर मचा बवाल

इंदौर :  'अग्निपथ' योजना का विरोध मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी जोर-शोर से हो रहा है। ग्वालियर (Gwalior) के बाद अब इंदौर (Indore) में भी जमकर बवाल हो रहा है। बड़ी संख्या में युवा सड़क पर उतर आए हैं। मुंबई-आगरा हाइवे पर जाम कर दिया गया है। स्टेशन पर भी संग्राम मचा हुआ है। उग्र हुए छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा है। शुक्रवार सुबह सात बजे के करीब बड़ी संख्या में युवा स्टेशन पहुंचे और जमकर पथराव किया। इस हमले में बाणगंगा थाने के एक एसआई स्वराज डाबी को चोट भी आई है। बवाल बढ़ता देख RPF जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस ने आंसू गैस के गोले तक छोड़े। तस्वीरों में देखें अग्निपथ पर इंदौर से ग्वालियर तक बवाल...

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2022 8:42 AM IST

15
Agnipath protest in Madhya Pradesh: सड़क से रेलवे स्टेशन तक संग्राम, तस्वीरों में देखें 'अग्निपथ' पर मचा बवाल

लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर भी जमकर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया है। पुणे से इंदौर आने वाली ट्रेन भी बाधित हो गई हैं। दो ट्रेनें रद्द भी कर दी गई हैं। इससे पहले जब युवा स्टेशन पहुंचे तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जिससे वे उग्र हो उठे।

25

छात्रों को हंगामा करता देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। लेकिन छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा। लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को इटारसी में और महानगरी एक्सप्रेस को हरदा में रोककर रखा गया है। खबर मिल रही है कि दोनों ट्रेनों को कुछ ही देर में वहां से रवाना किया जाएगा।

35

रतलाम-महू और महू-इंदौर मेमू ट्रेन को रद्द किया गया है। अग्निपथ योजना के विरोध में अंबाह में भी सैंकड़ों युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया है। पोरसा चौराहे पर बड़ी संख्या में छात्र एकत्रित हुए औह हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा।

45

इससे पहले ग्वालियर में उग्र प्रदर्शन हुआ। गोला का मंदिर चौराहे से शुरू हुआ आंदोलन मेला रोड, बिरला नगर रेलवे स्टेशन पहुंचते-पहुंचते हिंसक हो उठा। उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम ट्रेन को निशाना बनाया और पैंसेंजर के साथ भी बदसलूकी की। उन्हें अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।
 

55

ग्वालियर में तो हालात इतने बेकाबू हो गए कि कलेक्टर-एसपी को भी मोर्चा संभालने मैदान में उतरना पड़ा। आंसू गैस के गोले छोड़े गए। पुलिस के अधिकारियों ने युवाओं से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका हंगामा शांत नहीं हुआ। युवाओं ने सड़क पर ही सामान के ढेर में आग लगा दी।

इसे भी पढ़ें
Agnipath protest in Rajasthan : सीकर में उग्र हुआ प्रदर्शन, पुलिस टीम पर पथराव, गाड़ियां तक जला दीं

बिहार में और भड़की 'अग्निपथ' की आग : लखीमपुर-आरा में फूंकी ट्रेन, सिकंदराबाद में पुलिस फायरिंग में एक की मौत


 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos