इंदौर : 'अग्निपथ' योजना का विरोध मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी जोर-शोर से हो रहा है। ग्वालियर (Gwalior) के बाद अब इंदौर (Indore) में भी जमकर बवाल हो रहा है। बड़ी संख्या में युवा सड़क पर उतर आए हैं। मुंबई-आगरा हाइवे पर जाम कर दिया गया है। स्टेशन पर भी संग्राम मचा हुआ है। उग्र हुए छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा है। शुक्रवार सुबह सात बजे के करीब बड़ी संख्या में युवा स्टेशन पहुंचे और जमकर पथराव किया। इस हमले में बाणगंगा थाने के एक एसआई स्वराज डाबी को चोट भी आई है। बवाल बढ़ता देख RPF जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस ने आंसू गैस के गोले तक छोड़े। तस्वीरों में देखें अग्निपथ पर इंदौर से ग्वालियर तक बवाल...