बता दें कि 26 जनवरी को आसपास के लोगों को संतोष के घर से बदबू आई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मकान ताला तोड़कर चेक किया चो वहां कुछ नहीं दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को मकान के फर्श पर शक हुआ, जहां सीमेंट से प्लास्टर किया हुआ था। जब वहां खुदाई की तो महिला की चूड़ी, बाली दिखाई दिए। इसके बाद करीब चार फीट तक खोदा गया तो छाया का शव निकला जो पूरी तरह सड़ चुका था।