फिल्म 'दृश्‍यम' की तर्ज पर परफेक्ट प्लान से दिया गुनाह को अंजाम, जहां खड़ी थी पुलिस वहीं गड़ी थी लाश

Published : Jan 28, 2021, 06:44 PM IST

खरगोन. मध्य प्रदेश खरगोन में एक ऐसा सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसे जानकर आपको बॉलीवुड फिल्म 'दृश्यम' की याद आ जाएगी। जहां आरोपी ने ठीक उसी तरह से इस वारदात को अंजाम दिया है, जैसा कि अजय देवगन ने लाश को पुलिस थाने में ही लाश को दफना दिया था। ठीक उसी तरह यहां एक आरोपी ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद उसके शव को अपने नए घर में दफना दिया। फिर उसके बाद ऊपर से सीमेंट का प्लास्टर कर दिया। ताकि कोई उसपर शक नहीं कर सके।

PREV
16
फिल्म 'दृश्‍यम' की तर्ज पर परफेक्ट प्लान से दिया गुनाह को अंजाम, जहां खड़ी थी पुलिस वहीं गड़ी थी लाश


दरअसल, फिल्मी अंदाज का यह क्राइम  खरगोन के मोहनखेड़ी गांव में बुधवार को सामने आया है। जबकि इस घटना को एक महीने पहले 30 दिसंबर को अंजाम दिया गया था। 29 साल की छाया अपने पिता भायराम के घर से अचानक लापता हो गई थी। वह पिता से कहकर निकली थी कि वो बर्तन मांजने जा रही है। लेकिन वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

26


जब छाया गायब हुई तो उसके गांव में रहने वाला प्रेमी भी अचानक गायब हो गया। ऐसे में बेटी को गायब करने का पूरा शक परिजनों को उसके प्रेमी संतोष पर हुआ। ग्रामीणों और पुलिस ने कयास लगाया कि दोनों गांव छोड़कर भाग गए होंगे। क्योंकि संतोष का पिता भी उसी दिन से गायब था। लड़की के परिजनों ने पुलिस कहा कि प्रेमी ने छाया को अपने  घर में कैद करके रखा है, लेकिन जब तलाश की गई तो कुछ नहीं मिला।

36


बता दें कि 26 जनवरी को आसपास के लोगों को संतोष के घर से बदबू आई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।  पुलिस ने मकान ताला तोड़कर चेक किया चो वहां कुछ नहीं दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को मकान के फर्श पर शक हुआ, जहां सीमेंट से प्लास्टर किया हुआ था। जब वहां खुदाई की तो महिला की चूड़ी, बाली दिखाई दिए। इसके बाद करीब चार फीट तक खोदा गया तो छाया का शव निकला जो पूरी तरह सड़ चुका था।
 

46


शव मिलने के बाद खरगोन पुलिस के सभी अफसर एसडीओपी प्रवीण कुमार उइके समेत टीआई व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक अधिकारियों को जांच के लिए बुलाया गया। हलांकि अभी तक आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया है।
 

56


मृतक छाया शादीशुदा है, जो पिछले पांच साल से अपने पति को छोड़कर पिता के घर भीकनगांव में रह रही थी। वहीं प्रेमी संतोष भी शादीशुदा है और वह  चार बच्चों का पिता है। उसकी पत्नी भी पति को  छोड़कर बच्चों के साथ मायके में रह रही है।
 

66

मामले की सूचना मिलते ही जिले के तमाम बड़े अफसर मौके पर पहुंचे।

Recommended Stories