जब बुधवार शाम जीरापुर में मृतक श्याम सोनी, राम बाबू, ललित, नयन, अक्षिता और बबली को परिवार के सदस्य सुंदर सोनी ने मुखाग्नि दी तो यह मंजर बड़ा ही मार्मिक था। इस अंतिम संस्कार में आसपास के कई गांव के लोगों के अलावा इलाके के स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधि और कई जनप्रतिनिधि भी यहां पहुंचे हुए थे।