बता दें कि जब मजदूर छेदीलाल को पता चला कि सीएम शिवराज उनके घर खाना खाने के लिए आने वाले हैं तो वह कुछ सकपकाए कुछ नर्वस हुए। उनको यह समझ नहीं आ रहा था कि वह कैसे मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। फिर कहने लगे क्या हुआ हम जो अपने मेहमानों को साग-पुड़ी खिलाते हैं, वहीं सीएम को साहब को खिलाएंगे।