'राशन की जगह गांव बंटवा रहे अवैध शराब'
कमलनाथ ने केंद्र सरकार के साथ साथ सीएम शिवराज पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एमपी में जनता का राज नहीं, बल्कि माफियाराज कायम है। जहां भाजपा के आदमी अवैध शराब का धंधा करके लोगों को जान ले रहे हैं। अभी मुरैना में 24 लोगों की जान चली गई, लेकिन राज्य सरकार ने इस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। शिवराज सरकार गांवों में राशन नहीं बंटवा पा रही, लेकिन गांव-गांव जहरीली शराब बनवाकर बिकवा रही है।