दरअसल, भोपाल के बैरसिया रोड पर बने फुटपाथ पर लगने वाले मार्केट में इन दिनों खुले आम पुराने कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल और दूसरा ई- वेस्ट बिक रहा है। इनको बेंचने वाले दुकानादों का कहना है कि वह यह ई- वेस्ट कबाड़ियों से माल खरीदते हैं। जिनमें यह चीजें शामिल होती हैं, जो कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल चालू होते हैं उनको 500 से 5 हाजर तक बेच देते हैं। अगर इनमें कोई गोल्ड और सिल्वर जैसी महंगी धातु और दूसरा सामान लगा होता है तो उसे निकाल लेते हैं।