दरअसल, यह मामला दतिया जिले के इंदरगढ़ थाने क्षेत्र के एक गांव का है, जिसे अवैध शराब बनाने का अड्डा बताया जाता है। मुरैना शराबकांड के बाद यहां पर आबकारी के अधिकारियों ने शराब को जब्त करके बीच सड़क पर फैला दी। जिसे आसपास घूम रहीं गायों ने पी ली, इसके कुछ देर बाद ही उनकी हालत बिगड़ती चली गई और एक-एक कर 5 गायों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं कई गायों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। (फोटो प्रतीकात्मक)