Published : Jan 17, 2021, 05:55 PM ISTUpdated : Jan 17, 2021, 06:11 PM IST
मध्य प्रदेश । गलत रास्ते पर जा रही नाबालिग बेटी को पिता ने रोका तो वो उसकी ही जान की प्यासी हो गई। बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी। इतना ही नहीं क्रूर बनी बेटी ने बदबू न आए के लिए झोपड़ी में शव को कंबल से ढककर उसपर परफ्यूम छिड़कना शुरू कर दिया। वहीं, मामले का खुलासा हुआ तो हर किसी ने कहा परम पिता भी ऐसी बेटी को माफ न करें। फिलहाल, पुलिस ने बेटी, प्रेमी सहित उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद ये खौफनाक कहानी सामने आई है, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। यह घटना बैतूल के सारणी इलाके की है।
श्रीराम हुरमाड़े एक लड़की को गोद लिए थे, जो अपने बॉयफ्रेंड और दोस्तों के साथ घूमती फिरती थी और मोबाइल पर बात करती थी। जिसे लेकर वो मना करता था, जो नाबालिग लड़की को नागवार गुजरी। उसने अपने बॉयफ्रेंड और दोस्तों के साथ प्लान करके अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया।
25
शव को घर के पीछे बनी झोपड़ी में छिपा दिया था। इसके बाद बदबू न आए, इसलिए परफ्यूम भी डाला गया। वहीं, 14 जनवरी को मोहल्ले के लोगों से पता चला कि श्रीराम हुरमाड़े के घर के पीछे बाड़ी में बनी टपरिया से बदबू आ रही है। उसकी लड़की देखने के लिए जाने नहीं दे रही है।
35
मृतक के साले बबलू नागले ने पुलिस को शिकायत किया कि उनकी रोज श्रीराम से बात होती थी, लेकिन इस समय नहीं हो रही है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो झोपड़ी के पीछे से शव बरामद किया।
45
पुलिस के मुताबिक श्रीराम की लाश कंबल में लिपटी थी, जिसके सिर पर चोट लगी थी और गला कटा हुआ था। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो दत्तक पुत्री ही मास्टरमाइंड निकली।
55
पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी नाबालिग लड़की, 21 साल के अनवर खान, 18 साल के शिखर, 20 साल के अनिल सोनारिया को गिरफ्तार किया है।
फोटो सोर्स-आजतक
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।