औरंगाबाद हादसा: उनके लौटने की खबर से घरवाले खुश थे, लेकिन गांव पहुंची टुकड़ों में लाशें, इमोशनल तस्वीरें

जबलपुर, मध्य प्रदेश. औरंगाबाद में शुक्रवार तड़के मालगाड़ी से कटकर मरे 16 मजदूरों की मौत के बाद से उनके परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। नेता और अधिकारी उनका हाल-चाल पूछने आ रहे हैं, लेकिन इन लोगों का कहना है कि अगर पहले ही उनकी परेशानी समझ ली जाती, तो यह दिन नहीं देखना पड़ता। बता दें कि ये सभी मजदूर जालना में एसआरजी स्टील कंपनी में काम करते थे। सभी की उम्र 20-35 साल के बीच थी। इन मजदूरों को लगा था कि औरंगाबाद से उन्हें मप्र के लिए ट्रेन मिल जाएगी। वे पटरियों के रास्ते आगे बढ़ रहे थे। रात को पटरी पर ही सो गए। उन्हें लगा था कि अभी ट्रेनों का आवागमन बंद है। लेकिन मालगाड़ियां चलन लगी हैं, उन्हें अंदेशा तक नहीं था। पढ़िए मार्मिक कहानी...

Asianet News Hindi | Published : May 9, 2020 4:39 AM IST

19
औरंगाबाद हादसा: उनके लौटने की खबर से घरवाले खुश थे, लेकिन गांव पहुंची टुकड़ों में लाशें, इमोशनल तस्वीरें

हादसे में मारे गए निर्वेश और राघवेंद्र सिंह शहडोल जिले के अंतौली गांव के रहने वाले थे। वहीं, मुनीम और नेमसा उमरिया जिले के ममान गांव से थे। इन चारों के परिवालवाले इस बात से खुश थे कि काम भले छूट गया, लेकिन वे घर आ रहे हैं। लेकिन कुछ देर बाद जब उनकी मौत की खबर मिली, तो जैसे परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा। बता दें कि मरने वाले 9 मजदूर अंतौली गांव से थे। सब आपस में रिश्तेदार थे। निर्वेश और राघवेंद्र की मां का बहुत पहले निधन हो चुका है। अब घर में अकेले 80 साल के बूढ़े पिता बचे हैं। उन्हें अपने बेटों की मौत का गहरा सदमा लगा है। निर्वेश की कुछ समय बाद शादी होने वाली थी। इस हादसे ने प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर सरकार की नाकामी को सामने ला दिया है।

29

यह तस्वीर औरंगाबाद हादसे की रूह कंपाने वाली स्थिति दिखाती है। तीन मजदूर पटरी से दूर सो रहे थे, इसलिए उनकी जान बच गई। हादसे के बाद पटरी पर टुकड़ों में लाशें पड़ी थीं। खून से सनी रोटियां बिखरी पड़ी थीं।

39

यह तस्वीर रांची की है। स्पेशल ट्रेन से मजदूरों को उनके घर रवाना किया गया। लेकिन काम-धंधा बंद होने का दर्द उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था।

49

यह तस्वीर गाजियाबाद की है। पैदल अपने घरों को निकले लोग थककर ब्रिज के नीचे सो गए।

59

पटियाला से आजमगढ़ जाने वाली स्पेशल ट्रेन में मायूस बैठा एक शख्स।

69

यह तस्वीर रांची की है। इनके हाथों में फूल हैं, लेकिन जिंदगी की राह में कांटे बिछे हैं।

79

लॉकडाउन ने बाहर काम करने वाले लोगों की सबसे ज्यादा फजीहत कराई है।

89

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। काम-धंधा छिन जाने के बाद मजदूरों की हालत बहुत खराब है।

99

 सिर पर गृहस्थी का बोझ लेकर पैदल घरों को जाते लोग।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos