जबलपुर, मध्य प्रदेश. औरंगाबाद में शुक्रवार तड़के मालगाड़ी से कटकर मरे 16 मजदूरों की मौत के बाद से उनके परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। नेता और अधिकारी उनका हाल-चाल पूछने आ रहे हैं, लेकिन इन लोगों का कहना है कि अगर पहले ही उनकी परेशानी समझ ली जाती, तो यह दिन नहीं देखना पड़ता। बता दें कि ये सभी मजदूर जालना में एसआरजी स्टील कंपनी में काम करते थे। सभी की उम्र 20-35 साल के बीच थी। इन मजदूरों को लगा था कि औरंगाबाद से उन्हें मप्र के लिए ट्रेन मिल जाएगी। वे पटरियों के रास्ते आगे बढ़ रहे थे। रात को पटरी पर ही सो गए। उन्हें लगा था कि अभी ट्रेनों का आवागमन बंद है। लेकिन मालगाड़ियां चलन लगी हैं, उन्हें अंदेशा तक नहीं था। पढ़िए मार्मिक कहानी...