बैतूल. मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक महिला टीचर के काम को लेकर वहां से लोग सैल्यूट कर रहे हैं। इस टीचर को लोग स्कूटी वाली मैडम कहकर पुकारते हैं। ये मैडम 17 बच्चों को रोज अपनी स्कूटी में बैठाकर बारी-बारी स्कूल पहुंचाती हैं और फिर इन बच्चों को वापस घर लेकर आती है। दरअसल, मामला बैतूल जिले के भैंसदेही का है। यहां से स्कूल की दूरी महज 2 किमी है। मासूम बच्चों को पैदल स्कूल जाना पड़ता था जिस कारण से बहुत से छात्रों ने स्कूल जाना बंद कर दिया। ऐसे में लगा कि स्कूल बंद हो जाएगा। यह देखकर मैडम अरुणा महाले ने बच्चों को स्कूल पहुंचाने का बीड़ा उठाया। आइए जानते हैं अरुणा की कहानी।