भोपाल में कौन हैं दिलीप सूर्यवंशी, CM शिवराज से क्या हैं संबंध, किस मामले में CBI की रेड पड़ी? जानें सबकुछ...

भोपाल। दिल्ली से आई सीबीआई (CBI) की टीम ने शुक्रवार सुबह दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon Company) के भोपाल (Bhopal) स्थित दफ्तर पर छापा मारा है। सीबीआई की टीम सुबह से चूनाभट्टी (Chunabhatti) स्थित दफ्तर पर जांच कर रही है। लोकल पुलिस और सीबीआई भोपाल के अफसरों को अभी कोई सूचना नहीं दी गई है। सीबीआई सूत्रों का दावा है कि मामला रिश्वत से जुड़ा है। दिलीप बिल्डकॉन का एक कर्मचारी एनएचआई के अफसर को 20 लाख रुपए की रिश्वत देते गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद ये रेड पड़ी है। कंपनी के मालिक दिलीप सूर्यवंशी (Dilip Suryavanshi) हैं। दिलीप बिल्डकॉन का कंस्ट्रक्शन का काम है और देशभर में ये कंपनी हाइवे, रेल प्रोजेक्ट से जुड़े ठेके लेती है। भोपाल रेल मेट्रो का काम भी यही कंपनी कर रही है। दिलीप सूर्यवंशी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के बीच काफी नजदीकियां हैं। दोनों अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं। आइए जानते हैं दिलीप बिल्डकॉन के मालिक दिलीप सूर्यवंशी के बारे में...
 

Udit Tiwari | Published : Dec 31, 2021 8:41 AM IST
112
भोपाल में कौन हैं दिलीप सूर्यवंशी, CM शिवराज से क्या हैं संबंध, किस मामले में CBI की रेड पड़ी? जानें सबकुछ...

दिलीप सूर्यवंशी ने भोपाल के शाहजहांनाबाद की पुलिस लाइन के बारादरी स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद 1979 में जबलपुर से सिविल इंजीनियरिंग की। इसके बाद मां के कहने पर उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू करने की कोशिश की। दिलीप के पिता पुलिस की नौकरी में थे और उनका ट्रांसफर होता रहता था।

212

 उस वक्त उनकी मां ने कहा था कि पिता के ट्रांसफर की वजह बच्चों को भी बहुत परेशानी सहनी पड़ती है। मां नहीं चाहती थीं कि बेटा कभी नौकरी करे। दिलीप ने सफलता हासिल करने के लिए बहुत संघर्ष किया। 

312

शुरुआती दिनों में बिजनेस के लिए उन्हें पत्नी सीमा सूर्यवंशी के गहने भी गिरवी रखने पड़े। दिलीप खुद बताते हैं- ‘मुझे वह दिन भी बहुत अच्छे से याद है, जब मैंने अपने बेटे के जन्म पर एक दोस्त से 200 रुपए उधार लिए थे। उन पैसों से मैंने अस्पताल में मिठाई बंटवाई और बेटे के जन्म की खुशियां मनाई थीं। उन दिनों में भी मैं काफी खुश था और जीवन का भरपूर आनंद लिया।’

412

दिलीप ने साल 1988 में अपनी कंपनी दिलीप बिल्डकॉन लि. बनाई। शुरुआत में छोटे रिहायशी परियोजनाओं, सरकारी इमारतों और पेट्रोल पंपों के निर्माण का काम मिला। उसके बाद कंपनी का ध्यान सड़क निर्माण पर गया।

512

2000 के दशक की शुरुआत में एनडीए सरकार ने सड़क निर्माण के टेंडर निकालने शुरू किए। तब उन्होंने तय किया कि उनकी कंपनी सड़क निर्माण का काम भी करेगी। तब सड़क निर्माण के क्षेत्र में दिलीप बिल्डकॉन एक नई कंपनी थी, ऐसे में कई दिक्कतें आईं। 

612

दिलीप का बिजनेस आज 12 राज्यों से ज्यादा इलाके में फैला है और करीब 30 हजार से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। दिलीप जिंदगी को क्रिकेट मैच की तरह समझते हैं। वे कहते हैं कि आपको हमेशा अपना बेस्ट परफॉर्म करना चाहिए।

712

दिलीप कहते हैं कि जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए सही वक्त पर सही स्टेप लेना बहुत जरूरी है, वरना आउट हो जाओगे। सफलता सिर्फ कठिन परिश्रम और लगन के बल पर ही मिल सकती है। उनके दो बेटे रोहन और करण हैं। दोनों अपने पिता के सपने को ऊंचाइयां दे रहे हैं।

812

करण कंपनी के हेड ऑफ द बिजनेस डेवलपमेंट एंड न्यू वेंचर हैं और रोहन हेड ऑफ द स्ट्रैटजी एंड प्लानिंग डिपार्टमेंट देखते हैं। दिलीप बताते हैं कि हमारे परिवार को संभाल के रखने के पीछे पत्नी सीमा सूर्यवंशी की विशेष भूमिका है। वे धार्मिक प्रवृत्ति की हैं और उन्होंने मुश्किल वक्त में हिम्मत बनाए रखी।

912

दिलीप बिल्डकॉन ग्रुप ने हाल ही में राजधानी भोपाल में एक फाइव स्टार होटल बनाया है जिसका संचालन ताज ग्रुप (Taj Group) को सौंपा गया है। हाल ही में एक बड़े ग्रुप की तरफ से इस कंपनी को अधिग्रहण की चर्चा भी थी। 

1012

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिलीप सूर्यवंशी बचपन के दोस्त हैं और दोनों ने जीवन में लंबे संघर्ष के बाद मुकाम हासिल किया है। दोनों की किस्मत के सितारे 1990 के दशक चमकना शुरू हुए। दिलीप ने 1988 में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया तो शिवराज पहली बार 1991 में विदिशा से सांसद चुने गए। शिवराज जब पहली बार 2005 में मुख्यमंत्री बने तो दिलीप की कंपनी 2006 में सेबी में मिड कैप कंपनी की सूची में लिस्टेड हुई। 
 

1112

हाल ही में अक्टूबर में  IIFL Wealth Hurun India Rich List 2021 जारी की गई थी। इस लिस्ट के मुताबिक, दिलीप बिल्डकॉन के मालिक दिलीप सूर्यवंशी (Dilip Suryavanshi) प्रदेश के सबसे अमीर शख्स हैं। देश के टॉप करोड़पति उद्योगपतियों में दिलीप सूर्यवंशी का नंबर 377 है। दिलीप की कुल संपत्ति 4100 करोड़ रुपए आंकी गई है।

1212

मध्य प्रदेश के बिजनेस टाइकून दिलीप सूर्यवंशी पिछले साल भी लिस्ट में शामिल थे। इस साल उनकी रैंक में गिरावट आई है। पिछले साल वे देश के टॉप अमीरों में 353वें नंबर पर थे। हालांकि, उनकी कुल संपत्ति 2800 करोड़ रुपए थी। इस साल संपत्ति में बढ़ोत्तरी हुई है। दिलीप सूर्यवंशी के पार्टनर देवेंद्र जैन 2300 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ इस साल 582वें नंबर पर हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos