राज्यसभा की वोटिंग के अगले दिन कोरोना पॉजिटिव हुए बीजेपी MLA, खतरे में पार्टी के सभी विधायक

Published : Jun 20, 2020, 06:49 PM ISTUpdated : Jun 20, 2020, 06:50 PM IST

भोपाल. कोरोना के कहर से अब कोई नहीं बच पा रहै है। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के बाद भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  बता दें कि सकलेचा एक दिन पहले ही राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए विधानसभा पहुंचे थे। अब उनके संपर्क में आने वाले भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों का टेस्ट किया जा रहा है।   

PREV
14
राज्यसभा की वोटिंग के अगले दिन कोरोना पॉजिटिव हुए बीजेपी MLA, खतरे में पार्टी के सभी विधायक

 सकलेचा की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही हड़कंप मच गया। उनके संपर्क में आने वाले कई विधायक जांच कराने के लिए शनिवार सुबह राजधानी भोपल की जेपी हॉस्पिटल पहुंचे। उनके साथ उनके निजी सहायक, गार्ड और ड्राइवर ने भी जांच कराई।

24

बता दें कि सकलेचा नीमच की जावद सीट से विधायक हैं और शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए भोपाल आए थे।

34

विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया, वह दो दिन से सकलेचा के साथ थे। वोटिंग भी साथ में की, इतना ही नहीं पार्टी के 14 विधायकों ने मिलकर एक साथ लंच भी किया था।

44


दरअसल, सकलेचा के नीमच वाले घर के पास एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद विधायक अपनी पत्नी के साथ फार्म हाउस में रहने चले गए थे। फार्म हाउस में रहने के दौरान ये लोगों से मिलते रहे। 16 जून को भोपाल आ गए।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories