Bhopal Gas Tragedy: मिनटों में हुईं हजारों मौतें, लाशों का लगा था अंबार, आज भी रुला देतीं हैं ये तस्वीरें

भोपाल। 2-3 दिसंबर 1984। ये दिन भोपालवासी  (Bhopal) कभी नहीं भूल सकते हैं। इस दिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी में वो गैस त्रासदी हुई, जिसमें हजारों लोगों की जान गई। लोग सड़कों, घरों और गलियों में चीख-पुकारते दौड़-भाग करते फिर रहे थे। सेकेंडों में हजारों मौतें आंखों के सामने हो गईं। मगर, किसी के हाथ में कुछ नहीं था। लाशों का अंबार लग गया था। ये घटना इतिहास में काले दिवस के रूप में दर्ज हो गई। इसे भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal gas tragedy) नाम दिया गया। इस त्रासदी ने भारत समेत पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया था। आईए जानते हैं उस रात आखिर क्या हुआ था, जिसके जख्म 37 साल बाद भी ताजा हैं....

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2021 7:46 AM IST / Updated: Dec 02 2021, 01:26 PM IST
113
Bhopal Gas Tragedy: मिनटों में हुईं हजारों मौतें, लाशों का लगा था अंबार, आज भी रुला देतीं हैं ये तस्वीरें

मिक नामक जहरीली गैस के रिसाव हुआ था भोपाल गैस कांड
भोपाल गैस त्रासदी की वजह यहां स्थित यूनियन कार्बाइड कंपनी (Union Carbide Company) से कीटनाशक संयंत्र में मिथाइल आइसो साइनेट (मिक) गैस का रिसाव होना था। इस जहरीली गैस से ट्रेजडी में जान गंवाने वाले लोगों की याद में हर साल 2 दिसंबर को भारत में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) मनाया जाता है।

213

औद्योगिक आपदा के रूप में जानी जाती है ये आपदा
भोपाल गैस त्रासदी विश्व इतिहास की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदूषण आपदा के रूप में जानी जाती है। इस पूरी घटना के बाद आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोगों को घुटन, खांसी, आंखों में जलन, पेट फूलना और उल्टियां तक होने लगीं। उसके कुछ देर बाद अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ पहुंचने लगी थी। 
 

313

त्रासदी में खोने वाले परिवार आज भी दंश झेल रहे
इस दुर्घटना का असर सालों-साल तक चला था, क्योंकि कैंसर और जन्म दोषों के काफी बढ़ गए थे। कई लोग अनेक तरह की शारीरिक अपंगता से लेकर अंधेपन के भी शिकार हुए, जो आज भी त्रासदी की मार झेल रहे हैं। अब भी कई लोग ऐसे हैं जो उचित मुआवजा और न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। गैस पीड़ितों में सबसे बुरी हालत उन महिलाओं की हैं, जिन्होंने अपने पति को इस त्रासदी में खो दिया। 

413

कई विधवाओं को नहीं मिली अब तक पेंशन
कई महिलाओं को विधवा पेंशन योजना के तहत हर महीने 1 हजार रुपए की राशि मिलती है तो बहुत-सी महिलाएं ऐसी भी है जो अब तक इससे वंचित हैं। सरकारों ने घोषणाएं कीं, लेकिन लाभ अब तक नहीं मिल पाया है।
 

513

मरने वालों का अब तक नहीं आ सका सही आंकड़ा
इस दर्दनाक हादसे के बाद यूनियन कार्बाइड के मुख्‍य प्रबंध अधिकारी वॉरेन एंडरसन रातोंरात भारत छोड़कर अमेरिका भाग गया था।  इस दर्दनाक घटना ने पूरी नस्ल को बर्बाद करके रख दिया है। भोपाल गैस त्रासदी के बाद मौत का सही आंकड़ा भी कभी सामने नहीं आ सका है, जो कड़वा सच है।

613

दोषियों को मिली थी 2-2 साल की सजा
त्रासदी के बाद जिन बच्चों ने जन्म लिया, उसमें कई दिव्यांग थे। आज भी प्रभावित इलाकों में कई बच्चे असामान्यताओं के साथ जन्म ले रहे हैं। दूसरी तरफ इस घटना को लेकर 7 जून 2010 को स्थानीय कोर्ट ने फैसला भी सुनाया। लेकिन, दोषियों को सिर्फ दो-दो साल की सजा सुनाई गई थी।

713

घटना के मुख्य दोषी की हो गई मौत
बाद में सभी दोषी जमानत पर रिहा कर दिए गए। जबकि यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के तत्कालीन चीफ और इस त्रासदी के मुख्य आरोपी वरिन एंडरसन की भी 29 सिंतबर 2014 को मौत हो गई।

813

दूषित पानी को मजबूर हैं लोग
गैस राहत के अस्पतालों में हांफते-कांपते मरीजों की लंबी लाइन आज भी देखने को मिल जाती है। गैस कांड से प्रभावित इलाके में स्वच्छ पानी देने के लिए साल 2004 में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश किया, लेकिन आज भी लोग दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। 
 

913

बीमारियों के शिकंजे में आ रहे हैं लोग
दूषित पानी पीने से लोगों को घुटन, आंखों में जलन, उल्टी, पेट फूलना, सांस लेने में दिक्कत, फेफड़ों में पानी भर जाना जैसी आदि समस्याएं देखने को मिल रही हैं। इसके अलावा, फैक्ट्री में जमा कचरा, हवा, पानी, जमीन को प्रदूषित कर रहा है। 

1013

घातक रसायनों को अब तक नहीं किया डिस्पोज
यूनियन कार्बाइड प्लांट में पड़े घातक रसायनों को अब तक ठिकाने नहीं लगाया गया, इन रसायनों ने कारखानों के आसपास हवा, पानी, मिट्टी में जहर घोल दिया है। 

1113

भोपाल गैस त्रासदी पर फिल्म बनी
इधर, सरकार पीड़ितों के दर्द पर आज तक मरहम नहीं लगा पाई। इस हादसे को 37 साल हो गए हैं। आलम ये है कि आज भी पीड़ित मुआवजे समेत बुनियादी जरूरतों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे को
लेकर साल 2014 में फिल्म 'भोपाल ए प्रेयर ऑफ रेन' बनी थी। 
 

1213

अब वेब सीरिज की शूटिंग
इसके अलावा, यशराज फिल्म भी अपनी पहली वेब सीरीज भोपाल गैस त्रासदी पर बनाने जा रहा है। एक दिन पहले यानी 1 दिसंबर से शूटिंग शुरू हो गई है। इसका टायटल ‘द रेलवे मैन’ है। इस सीरीज में आर माधवन और इरफान के बेटे बाबिल लीड एक्टर हैं। उनके साथ साथ केके मेनन और दिव्येंदु शर्मा भी नजर आएंगे। 

1313

गुमनाम हीरोज को श्रद्धांजिल देंगे
यशराज फिल्म्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अक्षय विधान ने कहा- ‘भोपाल गैस त्रासदी दुनिया की सबसे बुरा इंडस्ट्रियल एक्सिडेंट है। इससे कई लोगों पर असर हुआ है। हमारा प्रोजेक्ट इस त्रासदी के उन गुमनाम हीरोज को श्रद्धांजलि देना है, जिन्होंने बदकिस्मती भरी उस रात में हजारों लोगों की जान बचाई थी। मगर वे दुनियाभर के लोगों के लिए अभी भी अनजान हैं।’

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos