भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में सोमवार रात कमला नेहरू चिल्ड्रन हॉस्पिटल (Kamla Nehru Children Hospital) में आग लगने से 4 मासूम बच्चों की मौत हो गई। जबकि 3 बच्चे झुलस गए हैं। आग तीसरी मंजिल पर स्थित नवजात गहन चिकित्सा इकाई ( NICU) में लगी। इस वार्ड में 40 बच्चे एडमिट थे, जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। मौत का यह तांडव देख हर कोई सहम गया। हादसे के बाद अस्पताल परिसर में चारों तरफ परिजन बदहवास हालत देखे गए। ये लोग बार-बार सिर्फ एक ही गुहार लगा रहे थे कि उन्हें अपने जिगर के टुकड़ों को देखने दिया जाए। मन में बैचेनी थी कि वे किस हालत में होंगे। उनकी कौन देखभाल कर रहा है। आग के तांडव से सुरक्षित बच पाए हैं या नहीं, सिर्फ एक बार दूर से ही दिखा दो... परिजन के चेहरे पर नन्हीं जान को देखने की बेकरारी साफ देखी जा रही थी। मगर, किसी को अंदर जाने की अनुमति थी। किसी मां ने अपने नवजात को जन्म देने के बाद देखा तक नहीं था, तो कोई बच्चे की सलामती के लिए दुआ कर रहा था। अफसर से लेकर विभाग तक... कोई कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। जानिए हमीदिया अस्पताल कैंपस (Hamidia Hospital) में स्थित कमला नेहरू चिल्ड्रन हॉस्पिटल में परिजन के हाल...