भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार रात कमला नेहरू चिल्ड्रन हॉस्पिटल में आग लगने से 4 बच्चों की मौत हो गई है। 3 बच्चे झुलस गए हैं। आग तीसरी मंजिल पर स्थित नवजात गहन चिकित्सा इकाई ( NICU) में लगी। इस वार्ड में 40 बच्चे एडमिट थे, जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। मौत का यह तांडव देख हर कोई सहम गया। घटना की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। हादसे के बाद अस्पताल परिसर में चारों तरफ परिजनों की चीत्कार, गुहार और बदहवास हालत देख हर कोई सहम गया। कैंपस में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की आवाजें सुनाई दे रही थी। परिजन सिर्फ चीखते और बचाने के लिए आगे आने का बेकरार देखे गए। मगर, किसी को अंदर जाने की अनुमति थी। हर कोई अपने बच्चों की सलामती के लिए दुआ कर रहा था। कोई खैर-खबर देने वाला तक नहीं था। अफसर से लेकर विभाग तक... कोई कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। हर तरफ अफरा-तफरी मची थी। तस्वीरों में देखिए हमीदिया अस्पताल कैंपस में स्थित कमला नेहरू चिल्ड्रन हॉस्पिटल में हादसे की भयावहता...